Move to Jagran APP

Bihar: पीपीयू ने जारी किया PG नामांकन का शेड्यूल, 18 जून से शुरू होंगे आवेदन; 10 हजार सीटों पर होगा नॉमिनेशन

Patliputra University PG Nomination पाटलिपुत्र यूनवर्सिटी ने पीजी में नॉमिनेशन के लिए यूनिवर्सिटी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद डीएसडब्ल्यू सह नामांकन प्रभारी प्रो. एके नाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के पीजी विभाग एवं कालेजों में लगभग दस हजार सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल तैयार हो गया है।

By Nalini Ranjan Edited By: Prateek Jain Published: Sat, 15 Jun 2024 08:16 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jun 2024 08:16 PM (IST)
पाटलिपुत्र यूनवर्सिटी ने पीजी में नॉमिनेशन के लिए यूनिवर्सिटी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद डीएसडब्ल्यू सह नामांकन प्रभारी प्रो. एके नाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के अतिरिक्त विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित पीजी कोर्स में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन सोमवार से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल तैयार हो गया है।

इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन करेंगे, आवेदन में अपने इच्छुक पीजी विभाग, व कालेजों को क्रम के अनुसार आवेदन देंगे। मेधा सूची के अनुसार उनको नामांकन में प्राथमिकता दिया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने बताया कि विश्वविद्यालय के पीजी विभाग एवं कालेजों में लगभग दस हजार सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे।

सामान्य कोटि को आवेदन के लिए आठ सौ रुपये फीस

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सामान्य कोटि, बीसी वन, बीसी टू, ईडब्ल्यूएस कोटि के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 800 रूपये, शेष कोटि को 600 रूपये फीस निर्धारित है। पीजी रेगुलर व ट्रेडिशनल कोर्स में नामांकन के लिए स्नातक में 45 प्रतिशत अंक संबंधित स्नातक विषय, मेजर व कोर विषय में होने चाहिए।

पटना जिले में सीट

  1. कला : 7451
  2. विज्ञान : 2635
  3. कामर्स : 679

नालंदा जिले में सीट

  1. कला : 773
  2. विज्ञान : 452
  3. कामर्स : 60

नामांकन कार्यक्रम

  • ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि 18 जून
  • आवेदन की अंतिम तिथि 02 जुलाई

फर्स्‍ट मेर‍िट लिस्‍ट

  • प्रथम मेधा सूची जारी होने की तिथि 04 जुलाई
  • प्रथम मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि: 08 जुलाई
  • नामांकन का वैलिडेशन: 09 जुलाई

सेकंंड मेरिट लिस्‍ट

  • द्वितीय मेधा सूची जारी होने की तिथिः 10 जुलाई
  • द्वितीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि: 13 जुलाई
  • नामांकन का वैलिडेशन: 14 जुलाई

थर्ड मेरिट लिस्‍ट

  • तृतीय मेधा सूची जारी होने की तिथिः 15 जुलाई
  • तृतीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि: 20 जुलाई
  • नामांकन का वैलिडेशन: 21 जुलाई
  • क्लास आरंभ होने की तिथिः 23 जुलाई

यह भी पढ़ें - 

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में भविष्‍यवाणी फेल होने के बाद किया एक और बड़ा दावा, नीतीश कुमार को लेकर दे दिया ये बयान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.