Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav: 'न खुद चैन से बैठेंगे न ही...' तेजस्वी ने नीतीश सरकार को दे डाला ओपन चैलेंज; भर्ती पर कही ऐसी बात

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद सरकारी काम एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगे हैं। एक बार फिर विकास योजनाओं का काम शुरू हो गया है। दूसरी ओर विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा कि अपराध को रोकने में सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। सरकारी नौकरियों में पद रिक्त हैं लेकिन उन्हें भरने के लिए कोई काम नहीं हो रहा है।

By Sunil Raj Edited By: Mohit Tripathi Published: Sun, 16 Jun 2024 12:02 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jun 2024 12:02 PM (IST)
नीतीश सरकार पर हमलावर हुए तेजस्वी यादव। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव के बाद बिहार सरकार में काजकाज गति पकड़ने लगे हैं। विकास की योजनाओं पर एक बार फिर काम शुरू हो गया है। दूसरी ओर विपक्ष ने भी तेवर कड़े कर लिए हैं।

विपक्ष द्वारा सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि अपराध को रोकने में सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। सरकारी नौकरियों में पद रिक्त हैं, लेकिन उन पदों को भरने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के तेवर सरकार पर सर्वाधिक हमलावर हैं। बीते तीन दिनों से वे अपने एक्स हैंडल पर बिहार में लगातार बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाकर सरकार को घेर रहे हैं। दो दिनों तक लगातार उन्होंने उक्त दिन में घटित क्रमवार घटना का पूरा ब्योरा देकर सरकार के इकबाल को कठघरे में खड़ा किया।

नीट परीक्षा की धांधली पर उठाया सवाल

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने नीट परीक्षा को लेकर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि देश के स्तर पर होने वाले इस परीक्षा में हुई धांधली में परीक्षा माफिया, सरकारी कर्मी और अभ्यर्थी गिरफ्तार हो चुके हैं। बावजूद सरकार इस प्रकरण पर आंखे मूंदे हुए हैं।

भर्ती को लेकर सरकार पर उठाया सवाल 

इसी कड़ी में उन्होंने अब बिहार सरकार के महकमों में रिक्त पदों को लेकर सरकार के कामकाज पर उंगली उठाई है। नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को एक्स पर लिखा कि महागठबंधन सरकार में उन्होंने पांच लाख से ज्यादा नौकरियां दी। चुनाव प्रचार के दौरान भी रिक्त पदों का मसला उठाते रहे।

तेजस्वी ने आगे लिखा कि सरकार में रहते हुए हमने तीन लाख से अधिक नौकरियां प्रक्रियाधीन कराई। लेकिन सरकार युवाओं के भविष्य के मसले पर मौन है।

सरकार को दी चेतावनी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा हमने पूर्व में ही सरकार को चेतावनी दी थी कि आचार संहिता हटते ही तीसरे चरण में एक लाख शिक्षकों की भर्ती हो। तीन लाख से अधिक रिक्त पद पड़े हैं, उन पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर जाए। लेकिन, ऐसा हो नहीं रहा।

उन्होंने कहा कि जब तक बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरी का अपना वादा पूरा नहीं देते, न खुद चैन से बैठेंगे न ही सरकार को बैठने देंगे। हमारा जो संकल्प है उसे हर हाल में पूर्ण करेंगे।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: ' तेजस्वी यादव में गड़बड़ी यह है कि...', BJP नेता के बयान से सियासी भूचाल; अब क्या करेगी RJD?

Bihar Politics: बिहार के लिए क्या करेंगे सभी 8 केंद्रीय मंत्री? गिरिराज सिंह ने क्लीयर कर दी पूरी बात


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.