Move to Jagran APP

Bihar Government Jobs: इस विभाग में दीपावली तक 13 हजार पदों पर होगी बहाली, नीतीश के मंत्री ने दिए निर्देश

NHM Recruitment बिहार में अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसे में इसके पहले मंत्री अपने विभागों की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले कार्यक्रमों और योजनाओं की प्र‍गति की समीक्षा के दौरान रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए है। यह बहाली मिशन मोड में की जाएगी।

By Sunil Raj Edited By: Prateek Jain Published: Tue, 18 Jun 2024 10:24 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2024 10:24 PM (IST)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत रिक्त 13267 पदों पर अक्टूबर तक मिशन मोड में नियुक्तियां की जाएंगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत रिक्त 13267 पदों पर अक्टूबर तक मिशन मोड में नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों में आयुष डॉक्टर, मेडिकल अफसर, ऑप्थेलमिक सहायक, स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब तकनीशियन, लाजिस्टिक मैनेजर, ब्लाक एकाउंटेट और प्रखंड सामुदायिक उत्प्ररेक के पद हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले कार्यक्रमों और योजनाओं की प्र‍गति की समीक्षा के दौरान रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए।

बचे हुए पदों पर दिसंबर में होगी नियुक्ति

मंत्री पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर और गुणात्मक एवं विशिष्ट चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यालय स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर तक ज्यादातर रिक्त पदों पर अक्टूबर 2024 तक नियुक्ति कर दी जाए। जो पद बचे रह जाएंगे उन पदों पर दिसंबर तक नियुक्ति की जाए।

इन पदों पर होगी भर्ती

जिन रिक्त पदों पर बहाली होनी है उनमें आयुष डॉक्टर के 2724, सीएचओ 4500 पद, मेडिकल अफसर के 757, ऑप्थेलमिक सहायक 220, स्टाफ नर्स 25 सौ, एएनएम 1229, लैब टेक्नीशियन 982, लाजिस्टिक मैनेजर 38, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक 97, ब्लाक एकाउटेंट 38, प्रखंड अनुश्रवण सहायक 128 और प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक 54 पद हैं।

लोकसभा चुनाव में भाजपा-जदयू को हुआ नुकसान

मालूम हो कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव हैं। इसके पहले जितनी नौकरियां दी जा सकें, वह सत्‍तारूढ़ गठबंधन के लिए लाभकारी साबि‍त हो सकती हैं। वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू को कई सीटों और मतदात प्रतिशत में गिरावट जैसा नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में साफ है कि एनडीए विधानसभा चुनाव में रोजगार के मुद्दे पर नुकसान नहीं उठाना चाहेगा।

यह भी पढ़ें - 

Bihar Politics: फंस गए नीतीश कुमार के नए नवेले सांसद, अगर 10 दिनों के अंदर माफी नहीं मांगी तो...

Bihar Politics: पहले लालू यादव से मुलाकात, फिर बीमा भारती ने दे दिया बड़ा बयान; सियासी अटकलें तेज


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.