Move to Jagran APP

Bihar RTE Admission: नजदीक आई निजी स्कूलों में आरटीई के तहत आवेदन की तारीख, गया से सबसे ज्‍यादा एप्‍लीकेशन आए

RTE School Admission आरटीई के तहत ज्ञान दीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून है। इसमें कमजोर वर्ग के बच्‍चे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के मामले में फिलहाल सबसे आगे गया जिला चल रहा है। निजी स्कूलों को आरटीई के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन करना अनिवार्य है।

By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Prateek Jain Published: Sun, 23 Jun 2024 10:36 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2024 10:36 PM (IST)
ज्ञान दीप पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून है।

रवि कुमार, पटना। राज्य के निजी स्कूलों में अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का कक्षा एक में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ज्ञान दीप पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून है।

शिक्षा विभाग से प्राप्त आकड़े के मुताबिक, अब तक सबसे अधिक गया जिले से 3,613 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सबसे कम आवेदन पश्चिम चंपारण से 59 और पूर्वी चंपारण से 68 आवेदन प्राप्त हुए हैं। राजधानी पटना से 1071 आवेदन हुए हैं।

आवेदनों की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय स्तर पर की जा रही है। पटना जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विभाग से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को आरटीई के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन अनिवार्य है।

नामांकन के बाद निजी स्कूल के संचालक इन बच्चों के साथ भेद-भाव नहीं करेंगे। विभाग की ओर से स्कूलों की जांच समय-समय पर की जाएगी।

ये कर सकते हैं आवेदन

अलाभकारी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समूह के बच्चे के माता-पिता का वार्षिक आय एक लाख होना चाहिए। इसी तरह कमजोर वर्ग में सभी जातियां व समुदाय के बच्चे जिनके माता-पिता का वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम हो।

कक्षा में एक में नामांकन के लिए बच्चे का एक अप्रैल 2024 तक, छह वर्ष की आयु होना अनिवार्य है। आनलाइन आवेदन के समय पांच स्कूलों चयन करना होगा।

नामांकन में उन बच्चों की सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी, जिनका घर से स्कूल की दूरी एक किलोमीटर है। एक से तीन किलोमीटर वाले को दूसरी और तीन से छह किलोमीटर वाले बच्चों तीसरी प्राथमिकता दी जाएगी।

ये तीन जिले सबसे आगे

जिला - प्राप्त आवेदन

गया - 3,613

जहानाबाद- 1,958

पटना - 1,071

पांच सौ अ​धिक वाले जिले

बेगूसराय- 8,81

समस्तीपुर- 696

मुजफ्फरपुर - 570

जमुई - 513

दरभंगा - 503

इन जिलों को करनी होगी मशक्कत

नालंदा-468

नवादा-473

बांका -452

मुंगेर-412

भोजपुर-400

मधुबनी-368

रोहतास-344

बक्सर -301

कैमूर-300

औरंगाबाद -232

गोपालगंज-204

खगड़िया-184

लखीसराय-167

मधेपुरा-144

सहरसा-140

अररिया - 138

पूर्णिया-136

भागलपुर - 131

अरवल - 123

कटिहार-108

सौ से कम वाले जिले

किशनगंज-76

पूर्वी चंपारण -68

पश्चिम चंपारण -59

यह भी पढ़ें -

NEET 2024 Paper Leak: EOU जल्‍द CBI के हवाले करेगी केस रिपोर्ट, कल धर्मेंद्र प्रधान अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक

IAS S Siddharth ने शिक्षकों के लिए जारी किया नया निर्देश! स्कूल का परफॉर्मेंस कम हुआ तो शिक्षा विभाग करेगा ये काम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.