Move to Jagran APP

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने खेला बड़ा दांव! बिहार MLC उप चुनाव में इस नेता को देंगे टिकट, पहले रह चुके हैं मंत्री

Bihar MLC By Election जदयू राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व बिहार सीएम नीतीश कुमार पूर्व में अपने कैबिनेट में मंत्री रहे भगवान स‍िंह को बिहार विधान परि‍षद उप चुनाव में उम्‍मीदवार बनाने जा रहे हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। वर्ष 2006 में उन्होंने जगदीशपुर सीट से जदयू की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई थी।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Prateek Jain Published: Mon, 24 Jun 2024 10:06 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2024 12:03 AM (IST)
जदयू राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व बिहार सीएम नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के रामबली सिंह चंद्रवंशी की विधान परिषद सदस्यता खत्म होने की वजह से हो रहे उप चुनाव में जदयू के भगवान सिंह कुशवाहा एनडीए के प्रत्याशी होंगे। जदयू द्वारा जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। जबकि रालोमो के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जा सकता है। 

लोकसभा चुनाव के समय सीटों के बंटवारे के दौरान भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा था कि विधान परिषद की रिक्त सीट रालोमो को दी जाएगी।

लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ क्षेत्रों में कुशवाहा वोटरों के बीच एनडीए की कमजोर हुई पकड़ को मजबूत करने के लिए तय यह हो रहा है कि रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जाए। परिषद की रिक्त सीट जदयू को मिलेगी और भगवान सिंह कुशवाहा उम्मीदवार होंगे।

दो राज्‍यसभा सीटें हो रही खाली

राज्यसभा सदस्य डा. मीसा भारती और डा. विवेक ठाकुर के लोकसभा में जाने के कारण राज्‍यसभा की दो सीटें रिक्त हो रही हैं। जदयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा भोजपुर जिले के जगदीशपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ते रहे हैं। वर्ष 1990 में वे आइपीएफ टिकट पर चुनाव जीते थे। 2000 में समता पार्टी और 2005 में वह जदयू टिकट पर विधायक बने। 2005-10 के बीच ने नीतीश सरकार में मंत्री भी रहे।

12 जुलाई को होगी वोटिंग

बिहार विधान परिषद के सदस्य रामबली सिंह अयोग्य घोषित किए जाने के बाद रिक्त पद पर उप चुनाव कराने की अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी। विधानसभा सदस्यों (विधायकों ) द्वारा इस रिक्त पद के लिए मतदान किया जाएगा।

मतदान की तिथि 12 जुलाई निर्धारित की गई है। चुनाव आयोग के अनुसार विधान परिषद की रिक्त हुई इस सीट पर 25 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नामांकन की अंतिम तिथि दो जुलाई निर्धारित की गई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच तीन जुलाई को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि पांच जुलाई निर्धारित है।

अगर मतदान की नौबत आई तो 12 जुलाई को सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक होगा। उसके बाद उसी दिन (12 जुलाई) को ही शाम पांच बजे से मतगणना होगी। उल्लेखनीय है कि राजद के अनुरोध पर तत्कालीन सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने रामबली की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें -  

Bihar Politics: 'कांग्रेस झूठा नैरेटिव गढ़ रही', आपातकाल की याद दिला Samrat Chaudhary का बड़ा हमला

Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव यह बात अच्छे से जान लें...', लालू के लाल पर भड़की नीतीश की जदयू


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.