Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav: 'तेजस्वी जी पेपर लीक में आपके...', BJP नेता के बयान से सियासी घमासान; अब क्या करेगी RJD?

NEET Paper Leak 2024 नीट पेपर लीक मामले में बिहार में सियासी घमासान छिड़ गया है। इस पेपर लीक का सबसे अधिक विरोध बिहार में हो रहा है। इसके अलावा अब इस मुद्दे को सियासी रंग देने के लिए नेताओं के बीच भी जुबानी जंग शुरू हो गई है। भाजपा नेता राकेश सिंह ने तेजस्वी से ऐसे तीखे सवाल पूछ लिए हैं कि सियासी घमासान होना तय है।

By Raman Shukla Edited By: Sanjeev Kumar Published: Thu, 27 Jun 2024 02:24 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2024 02:24 PM (IST)
तेजस्वी यादव पर बीजेपी का हमला (जागरण)

राज्य ब्यूरो, पटना। NEET Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में सियासी घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आरजेडी और भाजपा आमने-सामने हैं। दोनों तरफ से नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। इसी क्रम में भाजपा नेता राकेश सिंह ने तेजस्वी से ऐसे तीखे सवाल पूछ लिए हैं कि सियासी घमासान होना तय है।

तेजस्वी को पहले आईने में मुंह देख लेना चाहिए: राकेश सिंह

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में अपराधी किसी हाल में नहीं बचेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपराध पर बोलने से पहले अपने चेहरे को आईने में देख लेना चाहिए। बिहार में लालू-राबड़ी के शासनकाल में लोग सड़कों पर निकलने से डरते थे।

तेजस्वी जी पेपर लीक में आपके परिवार और सगे संबंधी का ही नाम क्यों आता है?

Bihar News: उस वक्त उच्च न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि बिहार में जंगलराज आ गया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि पेपर लीक के साथ ही बिहार में हर भ्रष्टाचार में उनके या उनके परिवार या उनके सगे-संबंधी तथा उनके सलाहकार ही क्यों शामिल होते हैं? 

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: ये 6 दिग्गज लिख रहे प्रशांत किशोर की सियासी पटकथा, कोई पूर्व IAS तो कोई रह चुके हैं IPS

Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, सियासत हुई तेज; अब क्या करेगी RJD?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.