Patna News: बालू माफियाओं का तांडव, सोन में अवैध खनन को लेकर खुलेआम चली दो गुटों के बीच गोली; एक मछुआरे की मौत
बिहार में बालू माफियाओं का तांडव जारी है। पटना जिले के बिहटा के सोन नदी में टिला सोना पर कब्जे और वर्चस्व कायम करने को लेकर में लगातार संघर्ष होता रहा है। पिछले कई सालों पूर्व से शुरू हुई वर्चस्व की लड़ाई हर दिन बढ़ती जा रही है। प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी खूनी संघर्ष रुकने का नाम नही ले रहा है।
संवाद सूत्र, बिहटा (पटना)। पटना जिले के बिहटा में सोमवार को अहले सुबह करीब छह बजे अमनाबाद सोन नदी में अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी की गई। इस दौरान, नदी में मछली पकड़ रहे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान अमनाबाद निवासी भुअर महतो के पुत्र अमरजीत महतो के रूप में हुई है। घटना से क्षेत्र में दहशत कायम हो गया। वहीं, गांव वालों ने आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिया है।
मौके पर पुलिस ने पंहुचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। साथ ही घटना की जानकारी पटना एफएसएल टीम को देकर माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर अभियान शुरू कर दिया है।
घाट पर अचानक चलने लगी गोली
मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अमरजीत कुमार अपने गांव के साथी कंचन कुमार और विकास कुमार के साथ अमनाबाद सोन घाट पर मछली पकड़ने गया था। इस दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा घाट पर अचानक गोली लने चली।
इससे एक गोली अमरजीत कुमार के शरीर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक की शादी इसी साल अप्रैल माह में हुई थी। मौत के बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि सोन नदी में किसी अज्ञात अपराधियों के द्वारा अमरजीत महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें-बिहार के सभी निजी स्कूलों तक पहुंचा शिक्षा विभाग का नया लेटर, मिल गई फाइनल वार्निंग; 5 दिन में पूरा करना होगा कामसीतामढ़ी में पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से कांड, शराब ले जा रहे चालक ने 3 लोगों को कुचला; एक की मौत के बाद बवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।