Move to Jagran APP

Durga Puja 2024: दुर्गा पूजा पंडालों को लेना होगा बिजली कनेक्शन, पैकेज टैरिफ जारी; जल्द करें आवेदन

दुर्गा पूजा 2024 के लिए पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। पूजा पंडालों को बिजली कनेक्शन के लिए एकमुश्त राशि देनी होगी। पैकेज टैरिफ के अनुसार एक किलोवाट लोड के लिए 2049 रुपये से लेकर 100 किलोवाट लोड के लिए 103831 रुपये तक का भुगतान करना होगा। सुरक्षा के लिए इंडियन इलेक्ट्रिसिटी रूल 1995 के मानकों का पालन करना होगा।

By Mritunjay Mani Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 24 Sep 2024 05:11 PM (IST)
Hero Image
दुर्गा पूजा पंडालों को बिजली कनेक्शन लेना होगा।
जागरण संवाददाता, पटना। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान ने दुर्गा पूजा पैकेज टैरिफ जारी कर दिया है। पूजा समारोह की शुरुआत से अंत तक एकमुश्त राशि देनी है। एक किलोवाट लोड का कनेक्शन लेने पर 2049 रुपये देना पड़ेगा। पांच किलोवाट पर 7507 रुपये, दस किलोवाट पर 12576 रुपये, 20 किलोवाट लोड पर 22716 रुपये जमा करना पड़ेगा। विद्युत टैरिफ केे हिसाब से दुर्गा पूजा पैकेज तैयार किया गया है।

पेसू महाप्रबंधक श्रीराम सिंह दुर्गा पूजा पैकेज के अनुसार, प्रत्येक पूजा पंडालों को बिजली कनेक्शन देना सुनिश्चत किया है। सभी अभियंताओं को निर्देश दिया है कि पूजा पंडालों से संपर्क पर अस्थाई बिजली कनेक्शन का आवेदन भ्रवाएं।

बिना कनेक्शन के किसी भी पंडाल में बिजली आपूर्ति नहीं दी जाएगी। पूजा के दौरान सुरक्षित, निर्बाध एवं सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चत कराएं।

महाप्रबधक ने निर्देश में कहा है कि सभी दुर्गा पूजा पंडालों को इंडियन इलेक्ट्रीशिटी रूल 1995 के मानकाें के अनुसार विद्युत सुरक्षा संबंधी मानकों का अनुपालन करते हुए रखरखाव सुनिचित किया जाए।

तीन शिफ्ट में नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाए। सभी 33केवी, 11केवी और एलटी लाइन का रखरखाव दुर्गा पूजा केे पूर्व पूर्ण कराया जाए। सुरक्षित एवं निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति हो, तार टूटने की कोई संभावना न हो।

लोड (किलोवाट में) राशि   (रुपये में)
एक 2024
दो 2990
तीन 4004
चार 5018
पांच 7507
छह 8521
सात 9535
आठ 10549
नौ 11562
दस 12576
15

17646

20 22716
25 27786
30 32855
35 37925
40 42995
50 53134
60 63273
70 73413
80 83552
90 93692
100 103831
ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: रजिस्ट्री के लिए जमाबंदी चाहिए या नहीं? सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।