Tourism सेक्टर में ब्रांड बिहार स्थापित करेगी नीतीश सरकार! रोहतासगढ़ और मुंडेश्वरी धाम में जल्द तैयार होगा रोप-वे
Bihar Tourism रोहतासगढ़ किला और कैमूर के मुंडेश्वरी धाम में जल्द ही रोप-वे की सुविधा मिलेगी। बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार सरकार की योजना हर प्रखंड में एक पर्यटन केंद्र को विकसित करने की है। राज्य में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हमारा उद्देश्य ब्रांड बिहार को स्थापित करना है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राजगीर की तरह जल्द ही रोहतासगढ़ किला और कैमूर के मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे की सुविधा मिलेगी। लंबे समय से लंबित इस परियोजना पर काम जल्द शुरू होगा।
बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुक्रवार को सूचना भवन के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि दोनों परियोजनाओं के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्राप्त हो गई है। रोहतासगढ़ में रोप-वे की निर्माण एजेंसी पुल निर्माण निगम है।
3 नए पांच सितारा होटलों की निर्माण प्रक्रिया पर काम शुरू
मंत्री ने बताया कि पटना में तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया पर विभाग ने काम शुरू कर दिया है। इसका निर्माण पीपीपी मोड पर होगा, जिसके लिए जल्द ही निविदा की प्रक्रिया आमंत्रित की जाएगी।
दो अक्टूबर से मेरा प्रखंड-मेरा गौरव प्रतियोगिता
पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजना हर प्रखंड में एक पर्यटन केंद्र को विकसित करने की है। इसके लिए दो अक्टूबर से मेरा प्रखंड-मेरा गौरव प्रतियोगिता लांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि हाल ही में शिलांग में पूर्वी भारत के राज्यों का सम्मेलन हुआ था इसमें बिहार की नई पर्यटन नीति को काफी सराहना मिली। हमारा उद्देश्य ब्रांड बिहार को स्थापित करना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।