Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने स्मार्ट मीटर को बताया 'चीटर', नीतीश सरकार को दे डाला 1 अक्टूबर का अल्टीमेटम

बिहार में स्मार्ट मीटर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। तेजस्वी यादव ने स्मार्ट मीटर को चीटर मीटर करार दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार का हर एक घर बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान है। उन्होंने कहा कि बिहार में अबतक 50 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। जिन घरों में यह मीटर लगा है वे उपभोक्ता बढ़े बिजली बिल से त्रस्त हैं।

By Sunil Raj Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 27 Sep 2024 09:30 PM (IST)
Hero Image
लोगों की शिकायत बिजली मीटर से आ रहा ज्यादा बिजली बिल: तेजस्वी यादव।
राज्य ब्यूरो, पटना। स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल सरकार पर आक्रामक होने लगा है। पार्टी ने पहली अक्टूबर से राज्य में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर ऑनलाइन आए और उन्होंने स्मार्ट मीटर को चीटर-मीटर बताया और कहा, बिहार का एक-एक घर आज अधिक बिजली बिल से परेशान है।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बिजली के दो करोड़ उपभोक्ता हैं। सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। अब तक सरकार ने 50 लाख घरों में यह मीटर लगाए हैं। जिनके यहां यह मीटर लगाए गए हैं वे उपभोक्ता बढ़े हुए बिजली बिल से त्राहिमाम कर रहे हैं।

समस्या का समाधान नहीं हो रहा : तेजस्वी

यह स्थिति तब है जब पहले से पूरे देश में बिहार में सर्वाधिक टैरिफ रेट है। लेकिन, मंत्री के स्तर पर इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा।

उन्होंने नियमों का हवाला देकर कहा कि यह आवश्यक नहीं कि स्मार्ट मीटर लगाए जाएं, लेकिन सरकार जबरन लोगों के यहां मीटर लगा रही है।

20 वर्ष की सरकार ने तीन-तीन मीटर बदले।नेता प्रतिपक्ष ने कहा यह क्या खेल चल रहा है, लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं।

सरकार इसे देखने की बजाय लोगों का माखौल उड़ा रही है। उन्होंने कहा जब मीटर बदला जाता है तो उससे जुड़ी आधारभूत संरचना भी बदली जाती है जो हो नहीं रहा।

चीटर मीटर के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा

इस चीटर मीटर के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। लेकिन सरकार इस समस्या के निदान को तैयार नहीं। जबकि इसकी थर्ड पार्टी जांच की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि सत्यता सामने आ सके। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा जिसके खिलाफ पार्टी ने आंदोलन की घोषणा की है।

हमारी पार्टी पहली अक्टूबर से प्रखंड-प्रखंड तक आंदोलन करेगी। यहां बता दें इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने शुक्रवार को एक्स मीडिया पर भागलपुर में पुल गिरने की घटना को लेकर हमला किया था।

यह भी पढ़ें: Bihar Smart Meter: 'बिजली कंपनियों की तानाशाही बर्दाश्त नहीं', अखिलेश ने नीतीश सरकार को दी वार्निंग; अल्टीमेटम भी दिया

Bihar Bijli News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, समस्या के समाधान के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।