Bihar News: विश्वविद्यालयों के शिक्षकों-कर्मियों को बड़ी राहत, दुर्गापूजा से पहले मिलेगा सितंबर तक का पूरा बकाया
बिहार के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों सेवानिवृत्त अध्यापकों और कर्मियों को दुर्गा पूजा से पहले वेतन और पेंशन का भुगतान किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालयों के लिए 2650 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि को स्वीकृति दे दी है। शिक्षा विभाग के मुताबिक विश्वविद्यालय के शिक्षकों-कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई से सितंबर तक के वेतन-पेंशन का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। त्योहारी मौसम में बिहार के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों, सेवानिवृत्त अध्यापकों और कर्मियों को वेतन व पेंशन का भुगतान जल्द होगा।
शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के लिए 2650 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि स्वीकृति प्रदान की है। सोमवार तक शिक्षकों व कर्मियों के लिए वेतन-पेंशन मद में जारी जारी होगी।जुलाई से सितंबर तक के वेतन-पेंशन का एकमुश्त पैसा भुगतान होगा। साथ ही, अतिथि शिक्षकों को भी मानदेय भुगतान किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।
विश्वविद्यालयों का अनुदान रोक रखा था विभाग
शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के बजट की समीक्षा के करीब एक माह बाद फरवरी 2025 तक के वेतन-पेंशन की राशि स्वीकृत की है।विभाग ने विश्वविद्यालयों की अनुदान राशि रोक रखी थी, जिसके चलते शिक्षकों व कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। लेकिन, अगले सप्ताह तक शिक्षकों व कर्मियों को वेतन तथा पेंशन भुगतान सुनिश्चित हो जाएगा।
किसके लिए कितनी राशि आवंटित
शिक्षा विभाग के मुताबिक, स्वीकृत हुई 2,650 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि में कार्यरत शिक्षक-कर्मियों के वेतन मद में 994 करोड़ 21 लाख, अतिथि शिक्षकों के मानदेय मद में 140 करोड़ 68 लाख एवं सेवांत लाभ मद में 1515 करोड़ 28 लाख रुपये की राशि शामिल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।