Bihar News: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, एसजी इंफ्रा के मालिक अजय सिंह को किया गिरफ्तार
Illegal Sand Mining in Bihar प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े एक और कारोबारी अजय सिंह को गिरफ्तार किया है। अजय सिंह एसजी इंफ्रा का मालिक है और धनबाद के बालू माफिया सुरेश सिंह का बेटा है। ईडी ने अजय सिंह को पटना से गिरफ्तार किया है। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बालू के अवैध कारोबार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार में चल रहे बालू सिंडिकेट से जुड़े एक और कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बालू कारोबारी का नाम अजय सिंह है, जो एसजी इंफ्रा का मालिक है। वह धनबाद के बालू माफिया सुरेश सिंह का बेटा है। अजय को पटना से गिरफ्तार किया गया है।ईडी पिछले तीन दिनों से अजय सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला रही थी, मगर उपिस्थत न होने पर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि अजय सिंह आदित्य मल्टीकॉम के साथ मिलकर बालू सिंडिकेट को आगे बढ़ा रहा था।
सिंडिकेट के अन्य आरोपियों के नाम
सिंडिकेट के अन्य आरोपियों राधाचरण सेठ, अशोक कुमार, सतीश सिंह, जग नारायण सिंह और पुंज सिंह के अलावा अजय सिंह पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग एक्ट में मामला दर्ज कर रखा है। सूत्रों के अनुसार, एसजी इंफ्रा पर करीब 250 करोड़ के राजस्व चोरी का आरोप है।
ब्राडसन व आदित्य मल्टीकाम पर अवैध खनन के गंभीर आरोप
बिहार में बालू का अवैध धंधा कोई नया नहीं है। यहां की दो बड़ी कंपनियां मिलकर बालू का सबसे ज्यादा व्यापार करती हैं। जिनमें ब्राडसन सन्स और आदित्य मल्टीकाम प्रमुख हैं।इन दो कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने बिहार में बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया जिसके लिए बाकायदा बालू का सिंडिकेट बना लिया था। इस सिंडिकेट की वजह से सरकार के राजस्व की बड़ी चोरी की जा रही थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।