Smart Meter: पटना के डीएम ने स्मार्ट मीटर पर क्या कहा? सुनते ही आप आज ही करवा लेंगे इंस्टॉल; पढ़िए एक-एक बात यहां
बिहार में स्मार्ट मीटर पर घमासान छिड़ गया है। अधिकारी गांव वालों को समझाने में असमर्थ हो रहे हैं। अब इस बीच पटना के डीएम का बयान सामने आया है। पटना के डीएम ने बहुत ही शानदार तरीके से स्मार्ट मीटर के फायदे गिनवाए। उन्होंने प्वॉइंट टू प्वॉइंट एक-एक सवाल का जवाब दिया है। जिसे सुनने के बाद आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी।
जागरण संवाददाता, पटना। स्मार्ट मीटर से ज्यादा बिल नहीं आता। यदि किसी उपभोक्ता को संशय है तो वे पुराना और स्मार्ट दोनों मीटर एक साथ लगवाकर इसकी जांच करा सकते हैं। सच्चाई यह है कि यह पहले से अधिक उपभोक्ता हित में और पारदर्शी है। किसी तरह की भ्रांति में नहीं पड़ें। डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को यह कहा। वे समाहरणालय में कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक के बाद प्रेस से मुखातिब थे। बिजली अभियंताओं ने भी इस क्रम में कई बिंदुओं पर अपनी बातें रखीं।
स्मार्ट मीटर से आई पारदर्शिता
डीएम ने कहा कि पहले वाले मीटर में बिल की शिकायत ज्यादा आती थी। बिल को सुधरवाने के लिए काफी चक्कर लगाने पड़ते थे। मीटर रीडिंग मैनुअल होते थे। उसमें कई तरह की समस्याएं आती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होता। उपभोक्ता अपना उपभोग प्रतिदिन देख सकते हैं।स्मार्ट मीटर पूरी तरह टेस्टेड होते हैं। पटना में तीन लैब में इनकी जांच होती है। दो साल में 534 उपभोक्ताओं ने मीटर तेज करने की शिकायत की। मीटर की जांच कराई गई तो कोई गड़बड़ी नहीं मिली। पटना में करीब 12 लाख उपभोक्ता हैं, उनमें से 7.25 लाख के घर में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। शेष बचे घरों में भी तेजी से इसे लगाया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में दोनों मीटर
जिले के 1,244 सरकारी कार्यालयों में 783 में यह मीटर लग चुका है। शेष में इसी माह तक स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालयों में तत्काल दोनों मीटर रखे जाएंगे, उससे जनप्रतिनिधियों व आमजन को दिखाया जाएगा कि दोनों में बिल का कोई अंतर नहीं। स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद यदि लोड बढ़ता है तो छह माह तक पेनाल्टी नहीं लगेगी।
बैलेंस निगेटिव तो दिन में ही कटेगी बिजली
बताया गया कि वैलिडिटी खत्म होने की सूचना एक सप्ताह पहले से दी जाएगी। पूरी तरह निगेटिव हो जाने पर भी 24 घंटे तक बिजली नहीं कटेगी। यदि कोई इस अवधि में भी रिचार्ज नहीं करा पाते हैं तो उनके लिए मीटर में पुश बटन की सुविधा दी जा रही है।इस बटन को 20 सेकंड तक दबाने पर तीन दिनों तक के लिए बिजली मिल जाएगी। उपभोक्ता घर बैठे रिचार्ज, लोड बढ़ाने के साथ शिकायत भी कर सकते हैं। निगेटिव बैलेंस की स्थिति में दिन के 10 से दो बजे के बीच ही बिजली कटेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।