Gramin Bank Pension: ग्रामीण बैंक की पेंशन को लेकर बड़ी खबर; वित्त मंत्रालय ने बैठक में जारी किया नया निर्देश
Pension News ग्रामीण बैंक के अनिवार्य सेवानिवृत्त और बर्खास्त कर्मियों को पेंशन मिलेगी। वित्त मंत्रालय ने 43 ग्रामीण बैंकों के चेयरमैन को निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 1 नवंबर 1993 से पेंशन रेगुलेशन 2018 के तहत पात्र कर्मियों को पेंशन मिलेगी। बिहार के दो ग्रामीण बैंकों के 500+ सेवानिवृत्त कर्मियों को भी लाभ होगा। इसके लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। Pension in Gramin Bank : ग्रामीण बैंक के अनिवार्य सेवानिवृत्त व बर्खास्त कर्मियों को पेंशन का लाभ मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को देश के 43 ग्रामीण बैंकों के चेयरमैन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पेंशन भुगतान संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इसके तहत यह स्पष्ट किया गया कि ग्रामीण बैंक पेंशन रेगुलेशन 2018 के तहत पहली अप्रैल 2018 के प्रभाव से उन सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन दिया गया था, जो पहली अप्रैल 2010 के पूर्व सेवा में थे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पहली नवंबर 1993 के प्रभाव से पेंशन रेगुलेशन 2018 के तहत पात्र सभी सेवा निवृत्त कर्मियों को पेंशन का भुगतान करना है। इसमें सेवानिवृत्त, मृत, अनिवार्य सेवानिवृत्त, त्याग पत्र देने वाले, बर्खास्त, पेंशन विकल्प पत्र नहीं दे पाने या पीएफ की राशि नहीं लौटाने वाले सभी सेवानिवृत्त कर्मी सम्मिलित किया गया हैं।इस विशेष विकल्प के अन्तर्गत बिहार के दोनों ग्रामीण बैंक के पांच सौ से ज्यादा सेवानिवृत्त कर्मियों को भी पेंशन पाने का अवसर मिलेगा। यूनाइटेड फोरम आफ ग्रामीण बैंक यूनियन्स के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी के अनुसार भारत सरकार ने सभी ग्रामीण बैंक को पेंशन रेगुलेशन 2018 में संशोधन कर वंचित सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन पाने की पात्रता प्रदान करने के लिए गजट नोटिफिकेशन कराने का निर्देश जारी कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।