Durga Puja 2024: दुर्गा पूजा पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया स्पेशल नंबर; अधिकारियों को भी दे दिया नया टास्क
दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक सभी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। डेंगू और मलेरिया के संक्रमण को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पूजा पंडालों के आसपास एंबुलेंस तैनात रहेंगी और मेडिकल टीम गठित की गई है।
जागरण संवाददाता, पटना। दुर्गा पूजा में किसी तरह की कोई चूक ना हो, इसके लिए एक तरफ प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस कर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। पटना में भारी संख्या सुरक्षा बालों की तैनाती भी की गई है। शहर के कोने-कोने में निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है।
अब इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेजों को भी अलर्ट मोड में रहने के लिए बोला गया है। इस बार भी डेंगू व मलेरिया के संक्रमण को देखते हुए दुर्गा पूजा में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
प्रतिमा का दर्शन के साथ श्रद्धालुओं की पंडाल में होने वाली भीड़ को देखते हुए विभाग प्रमुख पूजा पंडालों के आसपास एंबुलेंस की तैनाती रहेगी। यह तैनाती गुरुवार से सभी प्रमुख पूजा पंडालों पर एंबुलेंस की हो जाएगी।
महाअष्टमी से विजयादशमी तक यह व्यवस्था शहर के साथ पूरे पटना जिले में लागू की जाएगी। इसके लिए अलग से मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. मिथलेश्वर कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं। एंबुलेंस की तैनाती के साथ पर्याप्त दवाएं रहेंगी।
चेहराकलां के पूजा पंडाल में पूजन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। फोटो- जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
- पीएमसीएच कंट्रोल रूम: 06122300080
- पीएमसीएच अधीक्षक: 9470003549
- पीएमसीएच प्रिंसिपल: 9470003552
- आइजीआइएमएस: 9473191807 व 06122297099, 06122297631
- एम्स अस्पताल: 9470702184 और 06122451070
- गार्डिनर रोड अस्पताल: 8521861020
- सिविल सर्जन : 9470003600
- राजवंशी नगर एलएनजेपी अस्पताल: 9431022000