Bihar Politics: 'लालू-राबड़ी शासनकाल में अपराधी कानून को...', मंत्री मंगल पांडेय का तेजस्वी यादव पर पलटवार
बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बेहतरीन काम किया है। सरकार ने सुशासन और कानून का राज स्थापित किया है। आज लोग अपराधियों से डरते नहीं हैं। लालू-राबड़ी शासनकाल में अपराधी कानून को अपने ठेंगे पर रखकर जनता को परेशान करते थे।
राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि तेजस्वी यादव को देश और प्रदेश की एनडीए सरकार को कोसने व आरोप लगाने से पहले अपने माता-पिता के भयावह शासनकाल को याद करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हुई एक हत्या को लेकर तेजस्वी यादव का यह कहना कि एनडीए सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है, सरासर बेबुनियाद आरोप है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व एनडीए सरकार पर देश को भरोसा है।
मंगल पांडेय ने आगे कहा कि बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने सुशासन व कानून का राज स्थापित किया है। लालू-राबड़ी शासनकाल में अपराधी कानून को ठेंगे पर रख कर कोहराम मचाते थे। जनता डरी-सहमी रहती थी। एनडीए सरकार को आरोपित करने से पहले तेजस्वी यादव को एक बार भय व दहशत के उन गुजरे दौर को भी याद कर लेना चाहिए।
सात निश्चय योजना प्रदेश के विकास में मील का पत्थर : जदयू
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि सात निश्चय -1 और 2 के तहत जिन योजनाओं पर काम हुआ वह प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हुई हैं। सात निश्चय की योजनाओं के बेहतर संचालन और क्रियान्वयन का सकारात्मक असर सूबे के सुदूर गांवों तक नजर आता है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने जनता का मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं के विस्तार पर जोर दिया है। सरकार के प्रभावी प्रयासों से औद्योगिक प्रोत्साहन एवं निवेश की दिशा में अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है।
प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नीति के तहत युवाओं को दस लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा। विकास को लेकर नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।