भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला; 3 महीने तक 2 दर्जन ट्रेनें कैंसिल, कई का परिचालन प्रभावित- देखें पूरी लिस्ट
भारतीय रेलवे ने कोहरे की संभावना को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। तीन महीने के लिए दो दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दिसंबर-जनवरी और फरवरी के महीने में कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। इसी के साथ रेलवे ने कई ट्रेनों को आंशिक रूप से भी कैंसिल किया है। इसमें लंब रूट की भी कई ट्रेनें शामिल हैं। आप नीचे पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रबंधन की ओर से पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं, कुछ ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से रद तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है।
पूर्णतः रद्द ट्रेनें
- गाड़ी सं. 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस - दो दिसंबर से आठ जनवरी तक
- गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस - दो दिसंबर से आठ जनवरी तक
- गाड़ी सं. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. - छह दिसंबर से 10 जनवरी तक
- गाड़ी सं. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. - आठ दिसंबर से 12 जनवरी तक
- गाड़ी सं. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस - दो दिसंबर से 28 फरवरी तक
- गाड़ी सं. 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस - चार दिसंबर से दो मार्च तक
- गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस - दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
- गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस - तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
- गाड़ी सं. 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस - पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
- गाड़ी सं. 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस - छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
- गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस - दो दिसंबर से नौ जनवरी तक
- गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस - तीन दिसंबर से 10 जनवरी तक
- गाड़ी सं. 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस - दो दिसंबर से छह जनवरी तक
- गाड़ी सं. 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस - तीन दिसंबर से सात जनवरी तक
- गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस - दाे दिसंबर से 26 फरवरी तक
- गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस - चार दिसंबर से 28 फरवरी तक
- गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस - तीन दिसंबर से पहली मार्च तक
- गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस - एक दिसंबर से 27 फरवरी तक
- गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस - तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
- गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस - पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
- गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस - एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस - तीन दिसंबर से दो मार्च तक
- गाड़ी सं. 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस - तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
- गाड़ी सं. 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस - चार दिसंबर से पहली मार्च तक
परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें
पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन उनके आगे अंकित दिन को रद्द रहेगा।
- गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस - प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को
- गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस- प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को
- गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को
- गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार रद
- गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि एवं बुधवार को
- गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं शुक्रवार को
- गाड़ी सं. 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं शनिवार को
- गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्र एवं सोमवार को
- गाड़ी सं. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को
- गाड़ी सं. 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को
- गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक शनिवार को
- गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को
- गाड़ी सं. 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस - प्रत्येक सोम, मंगल एवं बुधवार को
- गाड़ी सं. 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - प्रत्येक सोम, मंगल एवं बुधवार को
- गाड़ी सं. 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि, सोम, बुध एवं शुक्रवार को
- गाड़ी सं. 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि, सोम, बुध एवं शुक्रवार को
- गाड़ी सं. 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को
- गाड़ी सं. 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरूवार को
- गाड़ी सं. 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं शनिवार को
- गाड़ी सं. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं रविवार को
- गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरूवार को
- गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को
- गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार को
- गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
- गाड़ी सं. 12177 हावड़ा-मथुरा जं. चंबल एक्सप्रेस- छह दिसंबर से 10 जनवरी तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच रद्द रहेगी।
- गाड़ी सं. 12178 मथुरा जं.-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस- दो दिसंबर से छह जनवरी तक मथुरा जं और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में यात्रियों को लगा झटका, 150 ट्रेनें प्रभावित, 40 निरस्त और 140 का बदला रूट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।