BPSC Bharti 2024: प्रधान शिक्षक की 2304 सीटें हुईं कम, बीपीएससी ने जारी की संशोधित कोटिवार रिक्ति; पढ़ें डिटेल
BPSC ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के पदों के लिए संशोधित कोटिवार रिक्ति जारी की है। कुल सीटों की संख्या में 2304 की कमी आई है। विभिन्न वर्गों के लिए रिक्तियों में बदलाव हुआ है। एकीकृत 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। 11वीं और 12वीं विद्यालयों में तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के छह विषयों का अंतिम आदर्श उत्तर पुन प्रदर्शित किया गया है।
जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Teacher Bharti 2024 बिहार लाेक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के 40 हजार 247 पदों पर नियुक्ति के लिए संशोधित कोटिवार रिक्ति जारी कर दिया है। प्रधान शिक्षक के संशोधित रिक्त में कुल सीटों की संख्या भी 40 हजार 247 से घटकर 37 हजार 943 हो गई है।
संशोधित कोटिवार रिक्ति में दो हजार 304 सीटें कम हो गईं हैं। विभिन्न वर्ग की महिलाओं के लिए पूर्व में 14 हजार 93 रिक्ति निर्धारित थी, अब 12 हजार 583 हो गई है।
आयोग सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से पारित आदेश के बाद एक मार्च, 2024 को जारी कोटिवार रिक्ति को सामान्य प्रशासन विभाग ने संशोधित करने के लिए पत्र भेजा है। जिसके अनुसार अनारक्षित वर्ग की रिक्ति 10,081 से 15,180 हो गई है। सामान्य वर्ग की महिला की रिक्ति 3529 से 5312 हो गई है।
स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती व नाती-नतीनी की रिक्ति 803 से 759, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 4018 से 3791, अनुसूचित जाति का 8041 से 6069, अनुसूचित जाति का 806 से 393, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का 10,056 से 6822, पिछड़ा वर्ग का 7245 से 4549 रिक्ति हो गया है। पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 1139 पद चिह्नित किए गए हैं। पूर्व में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 1609 पद चिह्नित किए गए है।
एकीकृत 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को होगी:
बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दिया है। 13 दिसंबर को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग के अनुसार फिलहाल 2027 सीटों के लिए साढ़े तीन लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ है।आवेदन की अंतिम तिथि चार नवंबर निर्धारित है। अभ्यर्थियों की संख्या पांच लाख से अधिक होने पर परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। दो पाली में परीक्षा होने की स्थिति में परिणाम नार्मलाइजेशन विधि से परसेंटाइल में जारी किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।