Bihar Greenfield Expressway: बिहार में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए सर्वे शुरू, जानिए कहां से कहां तक बनेगी रोड
बिहार में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। पटना-पूर्णिया और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे के लिए दो-दो एलाइनमेंट पर विचार किया जा रहा है। रक्सौल से हल्दिया पोर्ट के बीच छह लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाना है। यह पटना होते हुए झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल पहुंचेगा। फिलहाल इसका डीपीआर बनाया जा रहा।
राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय बजट में बिहार के लिए घोषित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे (Greenfield Expressway) के एलायनमेंट को ले सर्वे का काम आरंभ हो गया है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को ले एक साथ कई एलायनमेंट को विकल्प को ध्यान में रख सर्वे का काम हो रहा।
एनएचएआई के आला अधिकारी ने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद उच्च स्तर पर एलायनमेंट को लेकर विमर्श होगा। उसके बाद डीपीआर के लिए एजेंसी तय करने का काम होगा।
पटना-पूर्णिया व बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे के लिए हो रहा सर्वे
एनएचएआई की देखरेख में फिलहाल पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे (Patna-Purnia Greenfield Expressway) व बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे (Buxar-Bhagalpur Expressway) के लिए सर्वे का काम शुरू किया गया है। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए दो एलायनमेंट को केंद्र में रख सर्वे का काम हो रहा।पहले एनायनमेंट के तहत दानापुर के आगे गंगा नदी पर शेरपुर-दिघवारा पुल (Sherpur-Dighwara Bridge) के समीप से इसे शुरू करने पर विचार किया जा रहा। इसे पटना रिंग रोड की कनेक्टिवटी मिल जाएगी और फिर कच्ची दरगाह-बिदपुर पुल (Kachchi Dargah-Bidpur Bridge) होते हुए आगे बढ़ाया जाएगा।वहीं, दूसरे एलायनमेंट के तहत मोकामा में औंटा-सिमरिया पुल (Onta-Simaria Bridge) के रास्ते इसे आगे बढ़ाने पर विचार चल रहा। इसके पीछे तर्क यह है कि बख्तियारपुर से मोकामा (Bakhtiyarpur to Mokama) के बीच ग्रीन फील्ड फोर लेन (Greenfield four lane) सड़क बन जाने के बाद इस रास्ते में सहूलियत होगी।
बक्सर-भागलपुर के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए भी दो नए एलायनमेंट पर विचार किया जा रहा। एक एलायनमेंट के तहत इसे पटना (Patna) के दक्षिणी हिस्से से आगे बढ़ाने और दूसरे के तहत गंगा नदी (Ganga River) के उत्तरी हिस्से से इसे आगे बढ़ाने की योजना पर बात चल रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।एक नजर में समझें : किन शहरों के बीच बढ़ेगा संपर्क?
- पटना और पूर्णिया (Patna To Purnia)
- बक्सर और भागलपुर (Buxar To Bhagalpur)
- बख्तियारपुर से मोकामा (Bakhtiyarpur to Mokama)
रास्ते में आएंगे कौन-कौन से पुल?
- दानापुर के आगे गंगा नदी पर शेरपुर-दिघवारा पुल
- पटना रिंग रोड से आगे कच्ची दरगाह-बिदपुर पुल
- दूसरे एलायनमेंट में मोकामा में औंटा-सिमरिया पुल