Bihar By-Elections 2024: RJD से अपने विधायकों को तोड़ने का बदला लेंगे ओवैसी! प्रशांत किशोर बढ़ाएंगे NDA की टेंशन
बिहार में होने वाले चार विधानसभा उपचुनावों में एआईएमआईएम ने भी अपनी ताकत दिखाने का फैसला किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सभी चार सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। इससे महागठबंधन और राजग दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगने के बाद यह तल्खी और बढ़ सकती है।
रमण शुक्ला, पटना। बिहार में चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने भी ताल ठोंकने की तैयारी कर ली है।
एआइएमआइएम के बिहार में इकलौते विधायक व प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के सभी चार सीटों पर प्रत्याशी देने की घोषणा कर चुनाव को चतुष्कोणीय बनाने की अपनी मंशा उजागर कर दी है।इससे यह भी साफ है कि महागठबंधन की राह में जहां एआइएमआइएम रोड़ा बनेगा, वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की परेशानी जन सुराज पार्टी (जसुपा) बढ़ाएगी।
विधायकों को तोड़ने का बदला लेने को आतुर ओवैसी
चारों सीटों के समीकरण से स्पष्ट है कि लड़ाई किसी गठबंधन या दल के लिए सीधी नहीं होने जा रही। विशेषकर राजद के लिए। उसके चार विधायकों को राजद अपने पाले में कर चुका है। उसका बदला लेने के लिए एआइएमआइएम आतुर है।एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा पार्टी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाने के साथ यह तल्खी और बढ़ जाएगी।
बता दें कि एआइएमआइएम के पांच में चार विधायकों को राजद ने 29 जून, 2022 को तोड़ लिया था। इससे ओवैसी को करारा झटका लगा था। तब से राजद के विरुद्ध ओवैसी की राजनीतिक अदावत चरम पर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।