अब बिहार के उत्पादों की विदेशों में होगी धमक, हो जाएंगे मालामाल! ड्राईपोर्ट कंटेनर डिपो से रूस भेजी गई पहली खेप
Bihar News बिहार में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बिहटा इनलैंड कंटेनर डिपो का उद्घाटन किया गया है। यह डिपो राज्य के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंचाने में मदद करेगा। इससे निर्यात खर्च कम होगा और समय पर माल पहुंच पाएगा। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह डिपो बिहार को औद्योगिक केंद्र बनाने में मदद करेगा।
संवाद सूत्र, बिहटा (पटना)। बिहार के औद्योगिक विकास को निर्यात के नए युग की शुरुआत हुई है। राज्य में उपजाऊ जमीन और विभिन्न उत्पाद तो हैं, लेकिन आयात-निर्यात में समस्या थी। अब बिहार से अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाने के लिए आधारभूत संरचना से जुड़ी मुश्किलों को बिहटा इनलैंड कंटेनर डिपो सीआइडी ने दूर कर दिया है।
इससे कम किराए में समय पर देश-विदेश के कोने-कोने तक बिहार के उत्पाद पहुंचाए जा सकेंगे। उक्त बातें उद्योग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोमवार को बिहटा ड्राईपोर्ट पर इनलैंड कंटेनर डिपो से रूस के लिए पहली खेप रवाना करने के मौके पर कही।
सड़क मार्ग से पड़ता था आयात व निर्यात करना काफी महंगा
मंत्री ने कहा कि इस ड्राईपोर्ट से बिहार को देश का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाने का लक्ष्य पूरा करने में सहयोग मिलेगा। यहां के उद्योगपतियों को सड़क मार्ग से आयात व निर्यात करना काफी महंगा पड़ता था।इस डिपो से माल को रेलवे रैक सीधे बंदरगाह तक पहुंचाएगा। वहां से समुद्री मार्ग से सहजता से विदेश पहुंच पाएगा। इसी तरह आयात भी हो सकेगा। परिवहन खर्च कम होने से प्रदेश के उद्योगपति वैश्विक बाजार में मूल्य की प्रतिस्पर्धा कर माल बेच सकेंगे।
उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी ने कहा कि ‘मिशन निर्यातक बनो’ के तहत बिहटा में ड्राई पोर्ट की स्थापना की गई है। यह आईसीडी, बिहटा बिहार के उद्योगपतियों के लिए बड़ी सौगात है।
उद्योग विभाग के निदेशक आलोक रंजन घोष ने कहा कि बिहार सरकार की योजना ऑपरेशनल स्टैंडर्ड्स के साथ इंटरनेशनल बेस्ड प्रैक्टिसेज को बेंचमार्क बनाने के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क की पहचान करना है। लोकेशन और लाजिस्टिक्स मिक्स के आधार पर नए ड्राईपोर्ट बनाने का भी लक्ष्य है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।