ED Action: आईएएस संजीव हंस के एक और करीबी पर गाज, ईडी ने कारोबारी पुष्पराज किया गिरफ्तार
ED Action In Bihar प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव हंस और गुलाब यादव मनी लांड्रिंग मामले में कोलकाता के व्यवसायी पुष्पराज को गिरफ्तार किया है। यह इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी है। पुष्पराज को जल्द ही विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पहले ईडी ने हंस यादव प्रवीण चौधरी और शदाब अहमद को गिरफ्तार किया था जो वर्तमान में जेल में हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और बिहार सरकार में उर्जा विभाग के पूर्व सचिव व बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव हंस और गुलाब यादव प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार जारी है। अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने हंस-गुलाब प्रकरण में कोलकाता के एक कारोबारी पुष्पराज को गिरफ्तार किया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव हंस और गुलाब यादव पर दर्ज मनी लांड्रिंग एक्ट मामले में यह पांचवी गिरफ्ताारी की है। इससे पूर्व ईडी ने हंस, गुलाब के साथ ही प्रवीण चौधरी और शदाब अहमद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। फिलहाल चारों जेल में हैं और ईडी पूछताछ के लिए इन्हें रिमांड पर लेने के प्रयास में है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले पुष्पराज संजीव और गुलाब के साथ मिलकर काम करता था। पुष्पराज के ठिकानों पर 12 सितंबर को ईडी ने छापा भी मारा था। पुष्पराज के साथ ही ही दिल्ली में विपुल बंसल और एसके खान के ठिकानों पर छापा मारा था।
90 लाख कैश हुआ था बरामद
उक्त छापामारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने 90 लाख रुपये नकद के अलावा 13 किलो चांदी, दो किलो सोना व अन्य दस्तावेज बरामद किए थे। छापामारी के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि इन तीनों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
करीब महीने भर बाद ईडी ने पुष्पराज को गिरफ्तार कर लिया। अब जल्द ही पुष्पराज को विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ईडी ने मांगी थी संजीव हंस की रिमांड
आय से अधिक संपत्ति और मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए आइएएस अधिकारी संजीव हंस को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिमांड पर लेने की तैयारी में थी। फिलहाल वह बेउर जेल में बंद हैं।शनिवार को ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट में संजीव हंस को 14 दिनों की रिमांड पर देने की मांग की थी। इसपर सोमवार को सुनवाई होनी थी।
वहीं, इसी मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को शनिवार को पटना लाया गया। गुलाब के साथ ही हंस और गुलाब के करीबी प्रवीण चौधरी और शादाब नामक दो अन्य को भी ईडी गिरफ्तार करने के बाद पटना लेकर आई है।इससे पहले ईडी की टीम ने गुलाब, प्रवीण और शादाब को द्वारिका स्थित विशेष सत्र न्यायालय में पेश कर तीन की ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की। पटना लाने के बाद तीन आरोपितों गुलाब, प्रवीण और शादाब को प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।
इससे पहले पटना एयरपोर्ट से निकलते हुए पत्रकारों के सवाल पर गुलाब यादव ने कहा कि उन्हें जबर्दस्ती गिरफ्तार किया गया है और राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।जब उनसे यह पूछा गया कि कौन फंसा रहा है, तो गुलाब यादव ने इतना ही कहा कि जनता इसका जवाब देगी। बहुत जल्दी 2025 का चुनाव आ रहा है। इसके बाद गुलाब यादव को ईडी कार्यालय ले जाया गया।ईडी ने शाम को गुलाब यादव के साथ प्रवीण चौधरी और शादाब खान को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ, आइएएस अधिकारी संजीव को शुक्रवार की रात ही बेउर जेल भेज दिया गया था। रातभर जेल में गुजारने के बाद सुबह उनकी पत्नी मोना हंस उनसे मिलने बेउर जेल पहुंचीं।यह भी पढ़ें-IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब के कई करीबियों पर भी ED की नजर, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
ED को मैनेज करने के मामले में कई जगहों पर हुई छापामारी, CO जय कुमार राम से लिया गया 3.40 करोड़ का हिसाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।