Bihar Politics: '...तो हिंदू बनना होगा', BJP सांसद का विवादित बयान; उपेंद्र कुशवाहा ने जताई नाराजगी
अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादित बयान ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। उन्होंने कहा कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। इस बयान पर विवाद गहरा गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और धर्मगुरु दीपांकर जी महाराज भी मौजूद थे। सांसद के इस बयान पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी आपत्ति जताई है।
जागरण संवाददाता, अररिया। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादित बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। इस बयान पर विवाद गहरा गया है। यह बयान रविवार की रात अररिया आरएस में हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान दिया गया बताया जा रहा है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और धर्मगुरु दीपांकर जी महाराज भी मौजूद थे। प्रसारित वीडियो में सांसद प्रदीप कह रहे हैं कि कोई बोलता है देखो हम मुसलमान हैं तो हमको हिंदू कहने में क्या शर्म है। हम सबको कहते हैं अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। बच्चों की शादी के लिए जाति तो ठीक है, लेकिन बात जब एकजुटता की हो तो पहले हिंदू बनिए बाद में जाति को ढूंढिए।
अररिया की राजनीति में आया भूचाल
इधर, इस बयान के बाद अररिया की राजनीति गरमा गई है। इसको लेकर मंगलवार को जगह-जगह पुतला दहन का कार्यक्रम भी हुआ। इधर, सासंद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर उनके बयान को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है, जो बेबुनियाद और तथ्यहीन है।हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान मैंने बिना किसी विशेष समुदाय को टारगेट करते हुए सिर्फ और सिर्फ अपने हिंदू समुदाय को संगठित होकर सुरक्षित करने की बात कही।