मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक बढ़ा, दरभंगा और अजमेर के बीच चलेगी नई ट्रेन; जानें रूट
मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (Muzaffarpur Pune Special Train) का परिचालन अब 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन हाजीपुर पाटलिपुत्र दानापुर आरा बक्सर पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. प्रयागराज छिवकी सतना कटनी जबलपुर इटारसी खंडवा भुसावल मनमाड कोपरगांव बेलापुर अहमदनगर दौंड और हडपसर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 14 कोच हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। दीपावली एवं छठ पूजा में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके मद्देनजर कई ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है।
इसी कड़ी में हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते मुजफ्फरपुर और पूणे के मध्य चलायी जा रही मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 9-9 फेरे की वृद्धि करते हुए अब इस ट्रेन का परिचालन 30 दिसंबर, 2024 तक किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन विस्तारित अवधि के साथ दो नवंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे चलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर के रास्ते सोमवार को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी।पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल
इसी तरह गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन विस्तारित अवधि के साथ दिनांक चार नवंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को पूणे से 06.30 बजे खुलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते मंगलवार को 15.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और पुणे के बीच हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौण्ड एवं हडपसर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच, तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 14 कोच हैं।पूजा को लेकर दरभंगा एवं अजमेर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दरभंगा एवं अजमेर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी संख्या 05273 दरभंगा-दौराई स्पेशल दरभंगा से 26 अक्टूबर एवं दो नवंबर को 13.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को 22.30 बजे अजमेर(दौराई) पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05274 दौराई-दरभंगा पूजा स्पेशल दौराई से 27 अक्टूबर एवं तीन नवंबर 2024 को दौराई से 23.45 बजे खुलेगी।
यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन मंगलवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, मथुरा जं., जयपुर, अजमेर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दीपावली एवं छठ को लेकर चलाई जाएंगी 17 जोड़ी ट्रेनें
दीपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों की संख्या में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसके तहत पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत चलने एवं पहुंचने अथवा गुजरने वाली लगभग 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त 17 जोड़ी एवं एक वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।- गाड़ी संख्या 04608 जम्मूतवी-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 04680 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 04520 अंबाला-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 06055 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल
- गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 09011 उधना-गया स्पेशल
- गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा-गया स्पेशल
- गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-जयनगर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना स्पेशल
- गाड़ी संख्या 07315 अंबाला-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 07649 मौला अलि (सिकंदराबाद)-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03507 आसनसोल-नौतनवां स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03503 आसनसोल-पटनां स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03505 आसनसोल-पटनां स्पेशल