Agrani Homes: पटना सिटी में नीलाम होगी अग्रणी होम्स की 85 डिसमिल जमीन, 5.17 करोड़ से शुरू होगी बोली
पटना सिटी में मौजूद अग्रणी होम्स की 85 डिसमिल जमीन नीलाम होगी। बिहार सरकार के ई प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म पर ई-नीलामी होगी। इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक लोगों को ई प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर निबंधन कराना होगा। नीलाम पत्र पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने नोटिस जारी किया है। ई-नीलामी की प्रक्रिया 16 दिसंबर को 11 से दो बजे तक होगी।
जागरण संवाददाता, पटना। फ्लैट एवं प्लॉट का आवंटन नहीं करने, पैसे नहीं लौटाने को लेकर अग्रणी होम्स की करीब 85 डिसमिल जमीन नीलाम की जाएगी। पूर्ण पारदर्शिता, अधिक से अधिक की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहार सरकार की ई प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म (https //eproc2.bihar.gov.in) पर ई-नीलामी की जाएगी।
इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक लोगों को ई प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर सबसे पहले निबंधन कराना होगा। नीलाम पत्र पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने नोटिस जारी किया है।
अग्रणी होम्स के डायरेक्टर हैं आलोक कुमार
बताया गया है कि मेसर्स अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड जिसके निदेशक आलोक कुमार हैं, की 85.6098 डिसमिल जमीन पटना सिटी थाना क्षेत्र के धवलपुरा मौजा में है। इसकी जमाबंदी अग्रणी होम्स रीयल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है।5900 रुपये है ई-ऑक्शन का शुल्क
संबंधित जमीन को पहले ही अटैच किया जा चुका है। ई-ऑक्शन का शुल्क 5900 रुपये है। यह नेफ्ट, आरटीजीएस एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से वेबसाइट पर स्वीकार किया जाएगा। न्यूनतम बोली की राशि पांच करोड़ 17 लाख 51 हजार 800 (5,17,51,800) रुपये रखी गई है।
सूचना प्रकाशन की तिथि से ही ई-ऑक्शन शुरू कर दिया गया है। ई-नीलामी की प्रक्रिया 16 दिसंबर को 11 से दो बजे तक होगी। ई प्रोक वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सरकारी भवनों के लिए तेजी से खोजें जमीन
थाने, अग्निशामालय, नवसृजित अंचल कार्यालयों के लिए तेजी से उपयुक्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चि कराएं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने अपर समाहर्ता को अंचलाधिकारियों के माध्यम से लंबित मामलों का तेजी से निष्पादन कराने को कहा।
मसौढ़ी अनुमंडल के लहसुना, पिपरा, केवरा, पटना सदर एवं पटना सिटी अनुमंडल के चित्रगुप्त नगर, बाइपास, साइबर थाना, गांधी घाट थाना, गांधी सेतु, करभैया सहित विभिन्न थानों एवं ओपी के लिए, 11 नवसृजित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालयों, विभिन्न अनुमंडलों में पुलिस लाइन भवनों के निर्माण के लिए जमीन खोजे जाने की स्थिति की जानकारी ली।एडीएम ने बताया कि 17 अक्टूबर की बैठक के आलोक में मसौढ़ी अनुमंडल के पिपरा एवं लहसुना थाना के भवन निर्माण के लिए भूमि का हस्तांतरण कर दिया गया है। डीएम ने एसडीओ एवं एसडीपीओ को चिह्नित भूमि पर भवन निर्माण में आ रहे व्यवधान अविलंब दूर करने को कहा।
ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Batwara: स्टांप शुल्क में कमी के बावजूद पारिवारिक बंटवारे में लोगों की रुचि कम, जानिए वजहये भी पढ़ें- Bihar Land Mutation: पूर्व मंत्री ने बेच डाली बेशकीमती सरकारी जमीन, अवैध कब्जा कर खोला गाड़ी का शोरूम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।