Move to Jagran APP

Diwali 2024: धनतेरस पर घर-घर विराजे लक्ष्मी-गणेश, चित्रा नक्षत्र और प्रीति योग में मनाई जाएगी दीपावली

धनतेरस पर घर-घर में विराजेंगे लक्ष्मी-गणेश चित्रा नक्षत्र और प्रीति योग में कल मनेगी दिवाली। आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा के साथ ही यम के निमित्त दीपक जलाकर अकाल मृत्यु रोग शोक और भय से मुक्ति की कामना की जाएगी। छोटी दिवाली और नरक चतुर्दशी आज हस्त नक्षत्र वैधृति योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में मनेगा हनुमान जयंती का पर्व।

By prabhat ranjan Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 29 Oct 2024 07:54 PM (IST)
Hero Image
चित्रा नक्षत्र और प्रीति योग में मनेगी दिवाली
जागरण संवाददाता, पटना। Diwali 2024 कार्तिक कृष्ण प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी में मंगलवार को धनतेरस (Dhanteras 2024) पर सुबह से लेकर देर रात तक बाजार गुलजार रहा। लोगों ने भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की प्रतिमा की संग झाडू व सोने-चांदी, पीतल के बर्तनों की खरीदारी की।

आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि के प्राकट्य दिवस पर सनातन धर्मावलंबियों ने त्रिपुष्कर व शश महापुरुष राजयोग में घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी-गणेश, कुबेर, सरस्वती, धन्वंतरि की पूजा कर सुख, समृद्धि, आरोग्यता, धन संपदा, ऐश्वर्य, वैभव की कामना की।

अकाल मृत्यु, रोग, शोक, भय से निजात हेतु यम के निमित्त तेल का दीपक घर के बाहर दक्षिण मुख प्रज्वलित किया गया। श्रद्धालुओं ने गोधूलि बेला में पंच देवता को समर्पित घी के पांच दीपक जलाए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन झाडू खरीदने से घर से दरिद्रता दूर होने के साथ सुख-समृद्धि का वास होता है।

ज्योतिष आचार्य ने क्या बताया?

ज्योतिष आचार्य पंडित राजनाथ झा ने बताया कि धन की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित पांच दिनों का दीपोत्सव आरंभ हो गया। भाई दूज तक देवी-देवताओं के निमित्त पांच दिनों तक दीपक जलाए जाएंगे। गुरुवार को कार्तिक कृष्ण अमावस्या के दिन दीपोत्सव का प्रमुख दीपावली चित्रा नक्षत्र व प्रीति योग में दीपावली मनेगी।

छोटी दीवाली व नरक चतुर्दशी आज

कार्तिक कृष्ण प्रदोष व्यापिनी चतुर्दशी में आज बुधवार को हस्त नक्षत्र, वैधृति योग, सर्वार्थ सिद्धि योग में नरक चतुर्दशी, छोटी दीपावली व हनुमान जयंती का पर्व मनेगा। चतुर्दशी तिथि दोपहर 01:04 बजे से 31 की शाम 3:11 बजे तक रहेगा। नरक चतुर्दशी के दिन पांच, 11 या 21 दीपक जलाने की परंपरा है।

वायु पुराण के अनुसार, इसी दिन मेष लग्न में प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त महाबली हनुमान का प्राकट्य हुआ था। हनुमान जयंती पर शहर के प्रमुख मंदिरों में विधि विधान के साथ राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना होगी।

हनुमान जयंती पर सवा मन नैवेद्यम का लगेगा भोग

हनुमान जी के दो विग्रहों वाले पटना के महावीर मंदिर में बुधवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। महावीर मंदिर में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को दीपावली के ठीक एक दिन पूर्व हनुमान जयंती मनाई जाती है। बुधवार को सुबह 10.30 बजे से मुख्य पूजा प्रारंभ होगी। महावीर मन्दिर प्रांगण में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर पूजन कार्यक्रम होगा।

दोपहर 12 बजे अंजना नंदन हनुमान जी की जन्म आरती होगी। इस अवसर पर हनुमान जी को सवा मन नैवेद्यम का विशेष भोग लगेगा। हलवा का भोग भी लगेगा। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर महावीर मन्दिर के ध्वज बदले जाएंगे। महावीर मन्दिर में 22 अक्टूबर से चल रहे 9 दिवसीय नवाह पाठ का समापन भी हनुमान जयंती पर होगा।

ये भी पढे़ं- Choti Diwali 2024 Wishes: छोटी दीवाली के इन संदेशों द्वारा अपनों को बांटे प्यार, बनाएं इस पर्व को और भी खास

ये भी पढ़ें- दीपावली: लक्ष्मी पूजन विधि, मुहूर्त, आरती, सामग्री सूची

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।