Bihar Bijli News: स्मार्ट प्री-पेड मीटर का सर्वर बैठा, नहीं दिख रहा बैलेंस; 5 लाख उपभोक्ता परेशान
पटना में स्मार्ट प्री-पेड मीटर के सर्वर में आई खराबी से पांच लाख उपभोक्ता परेशान हैं। मीटर रिचार्ज नहीं हो पा रहा है और बैलेंस भी नहीं दिख रहा है। दीपावली के मौके पर बिजली कटौती का डर सता रहा है। बिजली कंपनी का कहना है कि सर्वर में आई तकनीकी खराबी को दूर किया जा रहा है और दीपावली तक किसी भी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।
जागरण संवाददता, पटना। स्मार्ट प्री-पेड मीटर का सर्वर बैठक गया है। इस कारण राजधानी के पांच लाख उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। मीटर रिचार्ज नहीं हो रहा है। बैलेंस नहीं दिख रहा है। दीपावली के मौके पर बिजली न कट जाए, इसका भय उपभोक्ताओं को सता रहा है। शुक्रवार से सिस्टम में खराबी आई है। सोमवार से सर्वर ही बैठ गया।
पटेल नगर के अजीत कुमार ने बताया कि मेरा मीटर बैलेंस नहीं बता रहा है। दीपावली में बिजली कटने पर परेशानियों का सामाना करना पड़ जाएगा। शिकायत करने पर बताया जा रहा है कि सर्वर में खराबी आ गई है। वशिष्ट नगर के अभय कुमार ने बताया कि मेरे मीटर का बैलेंस 50 रुपये पर आ गया है, तीन दिनों से रिचार्ज करने का प्रयास कर रहा हूं।
एसके नगर के अजय ने बताया कि मीटर रिचार्ज नहीं हो पा रहा है। हमलोग काफी परेशान हैं। रिचार्ज नहीं होने और बिजली खपत सहित कोई सूचना नहीं मिलने के कारण उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ गई है।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सर्वर में आई तकनीकी खराबी को दूर किया जा रहा है। दीपावली में बकाया पर किसी भी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा। सर्वर दुरूस्त होने के बाद उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा करने का मौका दिया जाएगा। सर्वर में आई खराबी से बिजली आपूर्ति पर कोई असर नहीं है। उपभोक्ता सर्वर दुरूस्त होने का इंतजार करें। रिचार्ज करने पर मीटर रिचार्ज हो जा रहा है, सर्वर की तकनीकी खराबियां दूर होने के बाद बैलेंस दिखने लगेगा।
मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने पर 28 लाख जुर्माना
मीटर को बाईपास कर फैक्ट्री चलाना सबलपुर में स्थित मोहम्मद कयूम अंसारी को महंगा पड़ गया। बिजली खपत कम होने की सूची में इनका नाम आया। फतुहा आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता रात्रि में फैक्ट्री में छापेमारी किए। रंगे हाथ बिजली चोरी पकड़ी गई। मीटर बाइपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। औद्योगिक परिसर में मो. कयूम का 46. 6 किलोवाट भार का एलटीआइएस टू श्रेणी का प्लास्टिक फैक्ट्री था।बिजली चोरी के आरोप में 27.86 लाख रुपये जुर्माना किया गया तथा नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। खुसरूपुर के मौसिमपुर गांव में सर्वेश कुमार बिना कनेक्शन के 10 एचपी का मोटर से आटा चक्की चला रहे थे। 7.5 एचपी का भार था। चार लाख रुपए जुर्माना किया गया तथा खुशरुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। फतुहा सहायक विद्युत अभियंता और दीदारगंज सहायक विद्युत अभियंता अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की।
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli: स्मार्ट मीटर नहीं लगने से परेशान हुआ बिजली विभाग, अब निकाला दूसरा उपाय; गांव में हो रही चर्चाये भी पढ़ें- Smart Meter Bihar: स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आया 18 लाख का बिल, कटा बिजली कनेक्शन; टेंशन में पूरा परिवार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।