Move to Jagran APP

Bihar School News: बिहार में इन छात्रों को नहीं मिलेगी साइकिल-पोशाक की राशि, नहीं तो जल्द से जल्द करवा लें यह काम

बिहार सरकार ने सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए एक नई घोषणा की है। इसके तहत अब उन्हें छात्र-छात्राओं को साइकिल और पोशाक की राशि मिलेगी जिनका बैंक खाता-आधार से लिंक होगा। जो छात्र-छात्राएं ऐसा नहीं करेंगे उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। इस परेशानी से बचने के लिए सरकारी विद्यालयों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिया गया है।

By Dina Nath Sahani Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 08:33 AM (IST)
Hero Image
बिहार साइकिल पोशाक योजना को लेकर ताजा अपडेट (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति संबंधी अन्य लाभुक योजनाओं की राशि अगले माह मिलेगी। उन्हीं छात्र-छात्राओं को साइकिल-पोशाक समेत अन्य सरकारी योजनाओं की राशि मिलेगी, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।

निर्देश के अनुसार सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को साइकिल-पोशाक समेत अन्य सभी सरकारी योजनाओं की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। अब बैंक खाते का आधार से लिंक होना अनिवार्य हो गया है। इसके मद्देनजर सरकारी विद्यालयों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिया गया है।

इसके लिए प्रत्येक अनुमंडल के चिन्हित विद्यालयों में आधार किट उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही निजी विद्यालयों का ई-संबंधन पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य किया गया है। उस पर उनमें नामांकित छात्र-छात्राओं का ब्योरा भी अपलोड किया जाना है, ताकि दोहरे नामांकन वाले छात्र-छात्रा पकड़े जा सकें।

नियम और शर्तें:

  • आधार लिंकिंग: छात्रों का बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है।
  • डीबीटी ट्रांसफर: राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • आधार किट: प्रत्येक अनुमंडल के चिन्हित विद्यालयों में आधार किट उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • निजी विद्यालयों का निबंधन: ई-संबंधन पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य होगा।
  • छात्र-छात्राओं का ब्योरा: निजी विद्यालयों को अपने छात्रों का ब्योरा अपलोड करना होगा।

75 प्रतिशत हाजिरी वाले को ही राशि मिलेगी

बता दें कि 75 प्रतिशत हाजिरी वालों को ही मिलेगी पोशाक की राशि । नौवीं के छात्र-छात्राओं को साइकिल राशि दी जाएगी। पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि कक्षा एक से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी जाएगी। 

योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है
  •  बिहार का निवासी होना चाहिए
  •  सरकारी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ना चाहिए
  •  मेधासॉफ्ट में नाम दर्ज होना चाहिए 

बच्चों को पोशाक का कितना पैसा मिलता है?

कक्षा- 1 से 2 तक (600₹)

कक्षा- 3 से 5 तक (700₹)

कक्षा- 6 से 8 तक (1000₹)

कक्षा- 9 से 12 तक (1500₹)

बच्चों को छात्रवृत्ति कितना मिलता है?

कक्षा- 1 से 4 तक (400₹)

कक्षा- 5 से 6 तक (1200₹)

कक्षा- 7 से 10 तक (1800₹)

बच्चों को पुस्तक खरीदने के लिए कितना रुपया मिलता है?

कक्षा- 1 से 5 तक (250₹)

कक्षा- 6 से 8 तक (400₹)

Smart Meter Bihar: स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आया 18 लाख का बिल, कटा बिजली कनेक्शन; टेंशन में पूरा परिवार

Bihar Bijli: स्मार्ट मीटर नहीं लगने से परेशान हुआ बिजली विभाग, अब निकाला दूसरा उपाय; गांव में हो रही चर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।