Bihar News: बिहार में 70 साल के बुजुर्गों की बल्ले-बल्ले, पीएम मोदी ने दे दी बड़ी सौगात; अब बुढ़ापे की टेंशन खत्म
Ayushman Vaya Vandana Cards प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर 70 साल व उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदन कार्ड की शुरुआत की। इस कार्ड से बुजुर्गों को पांच लाख तक की मुफ्त इलाज सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 10 बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड की डमी देकर इसकी शुरुआत की।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: नौवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर दिल्ली के आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद (एआईआई) में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को पांच लाख तक की मुफ्त इलाज सुविधा के लिए आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने की शुरुआत की। इसका लाभ बिहार के बुजुर्गों को भी मिलेगा।
एम्स पटना से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े थे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 10 बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड की डमी देकर प्रदेश में इसके बनने की विधिवत शुरुआत की।
पटना एम्स में आयुष्मान कार्ड लांचिंग कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के विशिष्ट नागरिकों को यह सुविधा प्रदान करना ऐतिहासिक पहल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 35.91 करोड़ लागत की चार नई सुविधाओं का लोकार्पण किया।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे डमी आयुष्मान कार्ड देते हुए (जागरण)
अब एम्स पटना में ड्रोन से दुर्गम क्षेत्रों या आपात स्थिति में जीवनरक्षक दवाएं व वैक्सीन पहुंचाई जा सकेंगी। इसके अलावा किडनी प्रत्यारोपण इकाई, नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआइसीयू) व कैंसर विभाग में सक्रिय श्वांस समन्वयक सुविधा के साथ लीनियर एक्सीलेरेटर की सुविधा भी मिलेगी। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों से प्रदेश को यह उपहार मिला है। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।