Jan Suraaj Party Symbol: जन सुराज पार्टी को मिल गया चुनाव चिह्न, प्रशांत किशोर ने साफ कर दी अपनी मंशा
बिहार में परिवर्तन का शंखनाद करने वाली जन सुराज पार्टी को चुनाव आयोग ने स्कूल बैग चुनाव चिह्न आवंटित किया है। पार्टी के चारों प्रत्याशी इसी चुनाव चिह्न पर वोट मांगेंगे। प्रशांत किशोर ने दो अक्टूबर को जन सुराज को राजनीतिक दल के रूप में परिवर्तित किए जाने की घोषणा की थी। उनका संकल्प बिहार को देश के शीर्ष 10 राज्यों में शामिल करने का है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News यह भी संयोग ही है कि आप जैसी मंशा रखें, वैसा ही प्रतीक-चिह्न आवंटित हो जाए। बिहार में परिवर्तन का शंखनाद कर चुके जन सुराज पार्टी (जन सुराज पार्टी) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का सर्वाधिक फोकस शिक्षा और रोजगार पर है।
इसी वादे के साथ बिहार में उपचुनाव वाले चारों विधानसभा क्षेत्रों (तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज) में जसुपा के प्रत्याशी उतरे हैं। अब निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें चुनाव-चिह्न के रूप में स्कूल बैग (Jan Suraaj Party Symbol) आवंटित किया गया है। जसुपा के चारों प्रत्याशी अब इसी चुनाव-चिह्न पर वोट मांगेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों से बिहार की पदयात्रा कर रहे पीके ने इस वर्ष दो अक्टूबर को जन सुराज को राजनीतिक दल के रूप में परिवर्तित किए जाने की सार्वजनिक घोषणा की थी।
शिक्षा और रोजगार पर फोकस
उसी अवसर पर उन्होंने घोषणा की थी कि उनका संकल्प बिहार को देश के शीर्ष 10 राज्यों में सम्मिलित करने का है। इसके लिए शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में व्यापक कार्य की आवश्यकता है, जिसके लिए जसुपा प्रतिबद्ध है।
दुर्गावती व रामगढ़ के कई स्थानों पर जन सुराज की की सभा
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव (Ramgarh By-Election 2024) को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार जन संवाद के माध्यम से जनता को उनके अधिकारों और वोट की ताकत के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को प्रशांत किशोर ने दुर्गावती रामगढ़ व नुआंव प्रखंड का दौरा किया।प्रशांत किशोर ने आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित कर सरकार पर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने यज्ञशाला मैदान (कल्याणपुर) दुर्गावती, एस.एन. सिंह इंग्लिश स्कूल (रामगढ़), बड्ढा मैदान अकोल्ही, नुआंव, रामगढ़ के मध्य विद्यालय मैदान सदुल्लहपुर, डरवन और सिसौड़ा गांव की सभा में लोगों के साथ संवाद किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।