Mukesh Sahani: मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार को दिया ओपन चैलेंज, CM योगी का नाम लेकर दे दी नसीहत
बिहार में बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने सवाल उठाए हैं। सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपराध से कोई मतलब नहीं है वे सिर्फ 225 सीट जीतने की रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे इतना अच्छा काम कर रहे हैं तो अकेले लड़ कर दिखाएं।
राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में अपराध की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं परंतु मुख्यमंत्री को इससे कोई मतलब नहीं। वे विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने की रणनीति बनाने में जुटे हैं।
सहनी बुधवार को मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीहजीवर गांव गए जहां उन्होंने जहरीली शराब से हुई असमय मौत के शिकार श्याम सहनी, मुकेश सहनी और इलाजरत विरोधी सहनी के स्वजनों से मुलाकात की।
'लोग जहरीली शराब पीकर मकर रहे हैं...'
इसके बाद उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा कि राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं और पुलिस प्रशासन और सरकार आंख मूंदे हुए है। बिहार में पटना के बाद सबसे अधिक आपराधिक घटनाएं मुजफ्फरपुर में हो रही हैं और यहां के एसपी शराब बेचवा रहे हैं।उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें अपनी अंतरात्मा जगाने को कहा। उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार इतना अच्छा काम कर रहे हैं तो अकेले लड़ कर देख ले पता चल जाएगा। सहनी ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए कहा कि अपराध काम करने के लिए यूपी की पॉलिसी को नीतीश सरकार को अपनाना चाहिए।
लालू-राबड़ी-तेजस्वी ने की कामना, जमगग रहे सबका घर-आंगन
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने हर आम-ओ-खास के घर-आंगन के जगमग रहने की कामना की है। बुधवार को बयान जारी कर उन्होंने सभी नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि सबके घर में खुशहाली आए, श्रीलक्ष्मी-गणेण से हमारी यही प्रार्थना है। आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम और सद्भाव का दीपक निरंतर जलता रहे।देश और प्रदेश उन्नति के मार्ग पर सतत अग्रसर हों, ऐसा एक-दूसरे के साथ-सहयोग से ही संभव है। इस ज्योति-पर्व पर हमें समन्वय व सद्भाव का संकल्प लेना है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, राज्यसभा सदस्य संजय यादव, प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू आदि ने भी शुभकामनाएं दी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।