Move to Jagran APP

Bihar News: बिना ई-चालान अन्य राज्यों से पत्थर-गिट्टी मंगाई या बेची तो गिरेगी गाज, एक्शन में नीतीश सरकार

बिहार में अवैध पत्थर और गिट्टी के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए खान एवं भू-तत्व विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। विभाग ने बिना ई-चालान अन्य राज्यों से गिट्टी मंगाने परिवहन करने और इसे बेचने पर रोक लगा दी है। साथ ही इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 01 Nov 2024 06:49 PM (IST)
Hero Image
अवैध पत्थर-गिट्टी कारोबार पर नीतीश सरकार लगाएगी लगाम।
राज्य ब्यूरो, पटना। गिट्टी व्यवसायियों की एक शिकायत के बाद खान एवं भू-तत्व विभाग ने बिना ई-चालान अन्य राज्यों से गिट्टी मंगाने, परिवहन करने और इसे बेचने के मामले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में खान एवं भू-तत्व विभाग के प्रधान सचिव के स्तर पर पत्थर का व्यवसाय करने वालों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पत्थर व्यवसायियों ने विभाग को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक के दौरान रेल रैक से मंगाए गए पत्थर की मात्रा की अनुज्ञप्ति कैंपिंग, ई-चालान में आने वाली समस्याओं के साथ ही रेलवे अनलोडिंग प्वाइंट से अनुज्ञप्ति स्थल तक ले जाने के लिए ई-चालान नहीं जारी होने जैसी समस्याएं विभाग को बताई गई।

लाइसेंसधारियों को होता है नुकसान

  • इसी क्रम में बैठक के दौरान व्यवसायियों ने बताया कि कुछ लोग बिना खनन विभाग से वैध लाइसेंस लिए ही रेलवे के माध्यम से अन्य राज्यों से पत्थर, गिट्टी मंगाते हैं।
  • तना ही नहीं, इसे बिना ई-चालान अवैध तरीके से बाजार में बेच भी देते हैं। जिसकी वजह से लाइसेंस लेकर कारोबार करने वालों को जहां नुकसान उठाना पड़ता है वहीं अन्य समस्याएं भी होती हैं।
  • विभाग ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों ने बताया बैठक में व्यवसायियों को दिए आश्वासन के आलोक में अब विभाग ने इस अवैध कारोबार पर नियंत्रण के लिए सभी खनिज विकास पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

अब होगा एक्शन

  • विभाग के प्रधान सचिव के स्तर पर जारी निर्देश में कहा गया है कि गिट्टी-पत्थर का यदि इस प्रकार से अवैध धंधा होते पाया जाता तो तत्काल कठोर कार्रवाई करते हुए गिट्टी-पत्थर जब्त कर लिया जाए साथ ही कारोबार करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर आर्थिक जुर्माना भी लगाया जाए।
  • इसके साथ ही विभाग ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए रेलवे के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय भी लिया है, ताकि बिना ट्रांजिट परमिट एवं खनन विभाग के लाइसेंस के बगैर अन्य राज्यों से गिट्टी-पत्थर मंगाने पर रोक लगाई जा सके।

फिर चला बालू के अवैध खनन, परिवहन के खिलाफ छापामारी अभियान

खान एवं भू-तत्व विभाग की बालू के अवैध खनन और परिवहन के साथ भंडारण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 40 वाहनों को जब्त किया गया और 35 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

विभाग से मिली जानकारी क अनुसार 29 अक्टूबर को सभी जिला के खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनन, परिवहन, भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए छापामारी की गई। महज एक दिन में कुल 85 स्थानों पर छापा मारा गया। रोहतास में सर्वाधिक छह स्थानों पर छापा मारा गया। जबकि भोजपुर से सर्वाधिक 8.88 लाख रुपये की दंड वसूली की गई। विभाग ने अवैध खनन और परिवहन के आरोप में सात प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Bijli: स्मार्ट प्रीपेड मीटर ऐप की खराबी से नहीं कटेगी बिजली, रिचार्ज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

ये भी पढ़ें- India Nepal Meeting: भारत-नेपाल के बीच हुई समन्वय बैठक, बॉर्डर सिक्योरिटी पर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।