Bihar Air Pollution: हाजीपुर में वायु प्रदूषण की स्थिति अत्यंत गंभीर, 431 पर पहुंचा AQI; पटना में भी हालात खराब
हाजीपुर में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है जहां एक्यूआई 431 तक पहुंच गया है। यह मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है। राजधानी पटना में भी वायु प्रदूषण का स्तर 340 एक्यूआई दर्ज किया गया है। सहरसा और राजगीर में भी वायु गुणवत्ता खराब है। विशेषज्ञों का कहना है कि वायु प्रदूषण से सांस के मरीजों को सावधान रहना चाहिए।
जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश का मौसम बदलते ही राजधानी (पटना) की हवा एक बार फिर काफी खतरनाक हो गई। इस मौसम में पहली बार राज्य की हवा इतनी बिगड़ी है। मंगलवार को राज्य में सबसे ज्यादा खराब स्थिति हाजीपुर की है। वहां पर सड़क निर्माण में प्रदूषण मानकों का पालन नहीं करने के कारण वायु प्रदूषण की मात्रा 431 पर पहुंच गई। यह मानव स्वास्थ्य के लिए काफी गंभीर माना जाता है।
हाजीपुर के अलावा, राजधानी की स्थिति भी खराब है, राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति 340 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। सहरसा में भी वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब रही, वहां पर 307 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। राजगीर में भी वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर रही, वहां पर वायु प्रदूषण की मात्रा 306 एक्यूआई रिकॉर्ड की गई।
राजधानी के अधिकांश इलाकों की स्थिति खतरनाक
राजधानी की हवा इतनी ज्यादा खराब हो गई है। राजधानी के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई की मात्रा 300 का आंकड़ा पार कर गई है। शहर का पूरा वातावरण धूलकण से भर गया है। इसका मुख्य कारण सड़कों पर पड़ा धूलकण का माना जा रहा है।वहीं, शहर में किए जा रहे निर्माण कार्य में प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने के कारण भी प्रदूषण फैल रहा है। शहर में न तो सड़कों पर पानी की छिड़काव किया जा रहा है न ही भवनों के निर्माण पर ग्रीन चादर लगाई जा रही है।
शेखपुरा में 390 तो पटना सिटी में 357 पहुंचा एक्यूआई
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है। मंगलवार की शाम राजधानी के शेखपुरा इलाके में वायु प्रदूषण की मात्रा 390 एक्यूआई पहुंच गई।
वहीं, पटना सिटी में वायु प्रदूषण की मात्रा 357 एक्यूआई रिकॉर्ड की गई। खगौल में 322, तारामंडल के पास 319, गांधी मैदान के पास 327 एक्यूआई वायु प्रदूषण की मात्रा रिकॉर्ड की गई। राजवंशीनगर में भी वायु प्रदूषण की मात्रा 326 एक्यूआई रिकॉर्ड की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।