Bihar By Elections Voting: 38 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद, बेलागंज में पड़े सबसे अधिक वोट; 4 सीटों पर ऐसा रहा हाल
Bihar By Election बिहार की चार विधानसभा सीटों - तरारी रामगढ़ बेलागंज और इमामगंज में शांतिपूर्ण उपचुनाव सम्पन्न हुआ। 38 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। चारों सीटों पर 53 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जिसमें बेलागंज में सर्वाधिक 56.21 प्रतिशत वोटिंग हुई। मई में लोकसभा चुनाव के दौरान इन विधानसभा क्षेत्रों में वोट का समीकरण बदल गया।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के चार विधानसभा सीटों पर (तरारी, रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज) में बुधवार को छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण उपचुनाव संपन्न हो गया। इसके साथ ही 38 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इसमें 33 पुरुष एवं पांच महिला प्रत्याशी सम्मिलित हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार चारों सीटों पर 53 प्रतिशत से अधिक मतदान की सूचना है। हालांकि आंकड़ों में परिवर्तन संभव है। इसमें सर्वाधिक 56.21 प्रतिशत वोटिंग बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में हुई। इकसे बाद दूसरे नंबर पर रामगढ़ में 54.02 प्रतिशत, इमामगंज में 51.01 प्रतिशत एवं तरारी में 50.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
छह महीने में बदल गया वोट का समीकरण
अहम यह है कि मई में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इन विधानसभा क्षेत्र में डाले गए वोट का समीकरण छह महीने में बदल गया। अबकी बार बेलागंज में चार प्रतिशत से अधिक पड़े वोट, वहीं, रामगढ़ एवं इमामगंज में कम हुआ मतदान। जबकि तरारी में लोकसभा चुनाव के दौरान भी 50.10 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।अबकी बार भी तरारी में विधानसभा क्षेत्र में 50.10 प्रतिशत वोट पड़े हैं। उधर, इमामगंज के 29 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक शेष सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात से शाम छह बजे मतदान संपन्न कराया गया।
1277 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
चारों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर 1277 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तरारी विधानसभा क्षेत्र में 332 बूथ, रामगढ़ विधानसभा में 294 बूथ, इमामगंज में 346 बूथ एवं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 305 बूथों की स्थापना की गई थी।
मतदान के लिए आयोग द्वारा तरारी विधानसभा क्षेत्र में 459 बीयू (बैलेट यूनिट), 463 सीयू (कंट्रोल यूनिट) जबकि 488 वीवीपैट का प्रयोग किया। इसी प्रकार से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 409 बीयू, 409 सीयू और 436 वीवीपैट लगाया था।इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 469 बीयू, 471 सीयू और 496 वीवीपैट जबकि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 417 बीयू, 414 सीयू और 448 वीवीपैट के माध्यम से मतदान कराया गया। आयोग द्वारा हर बूथ पर औसतन 941 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है। चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 639 बूथों से बेवकास्टिंग कराई गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।