Move to Jagran APP

Bihar By Elections Voting: 38 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद, बेलागंज में पड़े सबसे अधिक वोट; 4 सीटों पर ऐसा रहा हाल

Bihar By Election बिहार की चार विधानसभा सीटों - तरारी रामगढ़ बेलागंज और इमामगंज में शांतिपूर्ण उपचुनाव सम्पन्न हुआ। 38 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। चारों सीटों पर 53 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जिसमें बेलागंज में सर्वाधिक 56.21 प्रतिशत वोटिंग हुई। मई में लोकसभा चुनाव के दौरान इन विधानसभा क्षेत्रों में वोट का समीकरण बदल गया।

By Raman Shukla Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 13 Nov 2024 09:08 PM (IST)
Hero Image
38 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के चार विधानसभा सीटों पर (तरारी, रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज) में बुधवार को छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण उपचुनाव संपन्न हो गया। इसके साथ ही 38 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इसमें 33 पुरुष एवं पांच महिला प्रत्याशी सम्मिलित हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार चारों सीटों पर 53 प्रतिशत से अधिक मतदान की सूचना है। हालांकि आंकड़ों में परिवर्तन संभव है। इसमें सर्वाधिक 56.21 प्रतिशत वोटिंग बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में हुई। इकसे बाद दूसरे नंबर पर रामगढ़ में 54.02 प्रतिशत, इमामगंज में 51.01 प्रतिशत एवं तरारी में 50.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।

छह महीने में बदल गया वोट का समीकरण

अहम यह है कि मई में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इन विधानसभा क्षेत्र में डाले गए वोट का समीकरण छह महीने में बदल गया। अबकी बार बेलागंज में चार प्रतिशत से अधिक पड़े वोट, वहीं, रामगढ़ एवं इमामगंज में कम हुआ मतदान। जबकि तरारी में लोकसभा चुनाव के दौरान भी 50.10 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।

अबकी बार भी तरारी में विधानसभा क्षेत्र में 50.10 प्रतिशत वोट पड़े हैं। उधर, इमामगंज के 29 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक शेष सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात से शाम छह बजे मतदान संपन्न कराया गया।

1277 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

चारों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर 1277 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तरारी विधानसभा क्षेत्र में 332 बूथ, रामगढ़ विधानसभा में 294 बूथ, इमामगंज में 346 बूथ एवं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 305 बूथों की स्थापना की गई थी।

मतदान के लिए आयोग द्वारा तरारी विधानसभा क्षेत्र में 459 बीयू (बैलेट यूनिट), 463 सीयू (कंट्रोल यूनिट) जबकि 488 वीवीपैट का प्रयोग किया। इसी प्रकार से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 409 बीयू, 409 सीयू और 436 वीवीपैट लगाया था।

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 469 बीयू, 471 सीयू और 496 वीवीपैट जबकि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 417 बीयू, 414 सीयू और 448 वीवीपैट के माध्यम से मतदान कराया गया। आयोग द्वारा हर बूथ पर औसतन 941 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है। चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 639 बूथों से बेवकास्टिंग कराई गई।

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में नौ प्रत्याशी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे थे। जिसमें एनडीए प्रत्याशी दीपा कुमारी उर्फ दीपा मांझी, आरजेडी प्रत्याशी रौशन मांझी और जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी जीतेंद्र पासवान का किस्मत दांव पर लगा हैं।

सभी प्रत्याशियों का किस्मत मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया हैं। इन प्रत्याशियों का किस्मत 23 नवंबर को गया ब्रजगृह में खुलेगा। इधर इस उपचुनाव में कहीं पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। इसके लिए जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। जिससे उपचुनाव में एक पत्ता भी नहीं हिल सका।

इमामगंज विधान सभा क्षेत्र में 344 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने सुबह से ही कतार लगकर शाम चार बजे तक शांति पूर्वक मतदान किया। इस विधान सभा क्षेत्र में 151534 महिला और 163847 पुरुष मतदाताओं का मतदान करने का लक्ष्य था। जिस लक्ष्य के अनुसार 52.3 प्रतिशत मतदान हुई।

इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार बताया कि विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हो गईं। इस बार इमामगंज विधान सभा क्षेत्र में 52.3 प्रतिशत मतदान पड़े हैं। उन्होंने बताया कि सभी बूथों से ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के साथ जमा करने के लिए ब्रजगृह गया भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें-

IPS Officer Suspend: झारखंड में चुनाव ड्यूटी से गायब आईपीएस अधिकारी सस्पेंड, एक गलती पर आयोग ने लिया एक्शन

पशुपति पारस 19-20 नवंबर को करेंगे RLJP की बड़ी बैठक, चुनावी तैयारियों पर हो सकता है बड़ा फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।