BPSC TRE 3 Result 2024:बीपीएससी ने तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के प्राथमिक और मध्य विद्यालय का परिणाम जारी किया
बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। 19 जुलाई को शिक्षा विभाग बिहार के अधीन मध्य विद्यालयों में वर्ग 6 से 8 के कुल 06 विषयों के विद्यालय अध्यापक के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमें चयनित कुल उम्मीदवारों की संख्या जारी कर दी गई है। वहीं शेष वर्गों का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बीपीएससी ने तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के प्राथमिक और मध्य विद्यालय का परिणाम जारी कर दिया है।
19 जुलाई से 22 जुलाई तक विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था। 19 जुलाई को शिक्षा विभाग, बिहार के अधीन मध्य विद्यालयों में वर्ग 6 से 8 के कुल 06 विषयों के विद्यालय अध्यापक के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी। उक्त परीक्षा में विषयवार उपस्थित अभ्यर्थियों, रिक्तियों एवं सफल अभ्यर्थियों की संख्या जारी कर दी गई है।
20 जुलाई को को शिक्षा विभाग, बिहार एवं अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के अधीन प्राथमिक विद्यालयों में वर्ग 1 से 5 के अन्तर्गत कुल 03 विषयों के विद्यालय अध्यापक के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी। उक्त परीक्षा में विषयवार उपस्थित अभ्यर्थियों, रिक्तियों एवं सफल अभ्यर्थियों की संख्या जारी कर दी गई है।
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 38 हजार 900 शिक्षकों का हुआ चयन
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में रिक्त पदों के लिए परिणाम जारी कर दिया है। दोनों श्रेणी के विद्यालयों में संशोधित 44 हजार 478 रिक्तियों के विरुद्ध 38 हजार 900 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।आयोग की वेबसाइट परिणाम जारी होते ही क्रैश हो गई, जिससे परिणाम जानने के लिए अभ्यर्थी परेशान रहे। सचिव सह परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अधीन संचालित प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा एक से पांच) के लिए 20 जुलाई को परीक्षा आयोजित की गई थी।
इसमें एक लाख 16 हजार 193 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संशोधित 25 हजार 505 सीटों के विरुद्ध 21 हजार 911 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। वहीं, शिक्षा विभाग के अधीन मध्य विद्यालयों (कक्षा छह से आठ) में कुल छह विषयों के शिक्षक के लिए परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की गई थी।इसमें एक लाख 59 हजार 723 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संशोधित 18 हजार 973 सीटों के विरुद्ध 16 हजार 989 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। दोंनों श्रेणी में सीटें योग्य अभ्यर्थियों के उपलब्ध नहीं होने के कारण रिक्त हैं। प्राथमिक विद्यालयों की 89 और मध्य की 86 प्रतिशत सीटों पर ही योग्य अभ्यर्थी मिले।
यह भी पढ़ेंBPSC Teacher: बीपीएससी से नियुक्त इन शिक्षकों को नौकरी से निकाला, UP के टीचर बिहार में कर रहे थे 'खेल'
BPSC Head Teacher Result: प्रधान शिक्षक के 48 व 60 Cutoff से असमंजस में EWS अभ्यर्थी, कहां फंस रहा मामला?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।BPSC Head Teacher Result: प्रधान शिक्षक के 48 व 60 Cutoff से असमंजस में EWS अभ्यर्थी, कहां फंस रहा मामला?