हार कर भी जीत गए प्रशांत किशोर? उपचुनाव रिजल्ट से BJP-JDU को चौंकाया; दो सीटों पर जनसुराज का कमाल
Bihar Bypoll Result 2024 बिहार विधानसभा के उपचुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को सफलता नहीं मिली है। चारों सीट पर उनके प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा । हालांकि मगध में जनसुराज के उम्मीदवारों ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन शाहाबाद सीट से पार्टी को निराशा हाथ लगी। एक क्लिक में पढ़ें Prashant Kishor की पार्टी का क्या रहा हाल।
विद्या सागर, पटना। Bihar Upchunav Results 2024: बिहार विधानसभा के उपचुनाव में पहली बार मैदान में उतरे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को निराशा हाथ लगी है। चारों सीटों में किसी भी सीट पर उनके प्रत्याशी को जीत नहीं मिली। तीन सीटों पर जनसुराज के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं रामगढ़ सीट पर चौथे स्थान पर रहे। मगध ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Bihar Upchunav) को उम्मीद जरूर जगा दी है। गया जिले के इमामगंज विधानसभा सीट (Imamganj seat result) पर उनके उम्मीदवार जीतेंद्र पासवान ने बेहतर प्रदर्शन किया। यहां जनसुराज को 37,103 मत प्राप्त हुए। वहीं बेलागंज सीट पर मोहम्मद अमजद को 17,285 वोट मिले।
रामगढ़ में जनसुराज को मिले महज 6513 वोट
मगध में दोनों प्रत्याशी जमानत बचाने में सफल रहे। वहीं, पार्टी को शाहाबाद से निराशा हाथ लगी। यहां दोनों उम्मीदवारों की जमानत तक नहीं बच सकी। कैमूर जिले के रामगढ़ में जनसुराज के सुशील कुमार सिंह को मात्र 6513 मतों से संतोष करना पड़ा।
प्रशांत किशोर, फाइल फोटो
वहीं भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा ( Tarari seat result) में जनसुराज की किरण कुछ खास नहीं कर सकीं। किरण को 5622 मत प्राप्त हुए। चारों सीट में सबसे बेहतर प्रदर्शन इमामगंज में जीतेंद्र पासवान का रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।