Move to Jagran APP

एम्स के 40 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल

पटना : सोमवार को एम्स पटना का छठा स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी

By JagranEdited By: Updated: Mon, 25 Sep 2017 03:07 AM (IST)
एम्स के 40 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल

पटना : सोमवार को एम्स पटना का छठा स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। एम्स के छठे स्थापना दिवस समारोह में संस्थान के 40 छात्रो को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा कई छात्रो को सिल्वर एवं ब्रांज पदक भी प्रदान किए जाएंगे। यहां पर एमबीबीएस के विभिन्न सत्रों में टॉपर रहने एवं देश-विदेश में आयोजित प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मॉरिशस के राजदूत जे. गोबुरधन मौजूद रहेंगे। पटना के सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।

पटना एम्स एवं मॉरिशस के बीच होगा समझौता

स्थापना दिवस समारोह के मौके पर एम्स पटना और मॉरिशस के बीच एक समझौता होगा। समझौते के तहत एम्स के डॉक्टर मॉरिशस जाएंगे और वहां के डॉक्टर यहां आएंगे।

डॉक्टरों की कमी बड़ी समस्या

एम्स पटना में डॉक्टरों की कमी संस्थान की सबसे बड़ी समस्या है। वर्तमान में संस्थान के लिए 250 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन फिलहाल संस्थान मात्र 50 डॉक्टरों के सहारे चल रहा है। डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वैसे देश के छह एम्स में वर्तमान में 1300 डॉक्टरों की कमी है। संस्थान के निदेशक प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि अगले दो माह में डॉक्टरों के सभी पद भर दिए जाएंगे।

---------

संस्थान पहुंचाएगा मरीजों तक दवा

संस्थान ही अब दवा मरीजों तक पहुंचाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह का कहना अब दवा के लिए मरीज के परिजनों को कतार में नहीं लगना होगा, बल्कि पंजीयन के समय ही कुछ राशि काउंटर पर जमा करना होगा और दवा मरीज तक पहुंचती रहेगी। जब पैसे की जरूरत होगी, मरीज एवं उसके परिजन को अवगत करा दिया जाएगा।

नहीं हो पाई विशेष इलाज की व्यवस्था

पटना एम्स पिछले पांच वर्षो में स्पेशिलाइजेशन के क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है। यहां अभी सामान्य इलाज की सुविधा ही मरीजों को प्रदान की जा रही है। संस्थान को विशेषज्ञता के क्षेत्र में ऊंचाई पर पहुंचाना निदेशक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन गई है।

स्पंदन का होगा लोकार्पण

एम्स कॉलेज की पत्रिका स्पंदन का कल लोकार्पण किया जाएगा। पत्रिका में एम्स की विशेषताओं का वर्णन किया गया है। इसमें डॉक्टरों का परिचय भी उपलब्ध है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।