Move to Jagran APP

पांचवी में है बच्चा तो जरूर पढ़ें यह खबर, नवोदय विद्यालय ने बढ़ाई तारीख

नवोदय विद्यालय में अगले सत्र के नामांकन के लिए अब विद्यार्थी 25 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए जिलों में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Sat, 18 Nov 2017 10:31 PM (IST)
पांचवी में है बच्चा तो जरूर पढ़ें यह खबर, नवोदय विद्यालय ने बढ़ाई तारीख
पटना [राज्य ब्यूरो]। जवाहर नवोदय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2018-19 में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को 25 नवंबर तक फार्म भरने की मोहलत दी गई है। नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिख आग्रह किया गया है कि बिहार के पांचवी पास अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रवेश फार्म भरें और परीक्षा देकर नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करें। 

नवोदय विद्यालय समिति के आग्रह के बाद शिक्षा के प्रधान सचिव आरके महाजन ने इस संबंध में जिलों को दिशा निर्देश जारी किए। शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे निर्देश में महाजन ने कहा है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों को लगभग निश्शुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था है।

राज्य के जो मेधावी छात्र कक्षा पांच पास करने के बाद छठी कक्षा से नवोदय विद्यालय में पढऩा चाहते हैं वैसे विद्यार्थियों के आवेदन हर हाल में 25 नवंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर दिए जाएं। 

उन्होंने कहा है कि प्रत्येक शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चत करें कि उनके अधीन प्रखंड, पंचायत स्तर पर चलने वाले प्रत्येक स्कूल के कम से कम दो विद्यार्थी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के फार्म अवश्य भरें। प्रधान सचिव ने शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि इस संबंध में नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से भी संपर्क किया जाएगा। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।