Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आरा पुलिस ने की एजाज की बीवी और ससुर से पूछताछ

अजीमाबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर इलाके में एहतियात के तौर पर नजर रखी जा रही है। कहा कि जब आसमां से पूछा गया कि कोई आया है तो वह रोती रही और कुछ नहीं बताया।

By Pradeep Kumar TiwariEdited By: Updated: Sun, 06 Dec 2015 07:50 AM (IST)
Hero Image

पटना। अजीमाबाद गांव में पाकिस्तानी जासूस एजाज की ससुराल में किसी अनजान के आने की सूचना पर आरा पुलिस के कान खड़े हो गए।

शनिवार को जैसे ही सूचना मिली, थानाध्यक्ष श्यामदेव सिंह दल-बल के साथ आइएसआइ एजेंट की ससुराल पहुंचे और उसकी बीवी आसमां और ससुर शमशेर से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास के लोगों से तहकीकात की, लेकिन इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

अजीमाबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर इलाके में एहतियात के तौर पर नजर रखी जा रही है। कहा कि जब आसमां से पूछा गया कि कोई आया है तो वह रोती रही और कुछ नहीं बताया। आसमां एवं उसके पिता शमशेर से कहा गया है कि घर पर किसी भी अनजान या बाहरी के आने पर तुरंत सूचना थाने को दें।

पाकिस्तानी जासूस के बारे में मेरठ पुलिस ने जो जानकारियां निकालीं हैं, उससे स्पष्ट है कि वह आइएसआइ का साधारण जासूस नहीं है। पुलिस यह कयास लगा रही है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसने कई लोगों को जद में लिया होगा। एसटीएफ टीम के भोजपुर आने की संभावना है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें