यूपी में रैली के बहाने सरकार के साथ Weekend Holiday पर नीतीश : BJP
यूपी की जदयू की रैली पर भाजपा ने जमकर तंज कसा है। कहा है कि नीतीश वहां पूरी सरकार के साथ सप्ताहांत की छुट्टियां बिता रहे हैं।
By Pramod PandeyEdited By: Updated: Sun, 17 Jul 2016 11:22 PM (IST)
पटना [वेब डेस्क ]। यूपी के फूलपुर में हो रही जदयू की रैली को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा है कि एक ओर बिहार में अपराध बढ़ रहे हैं, अपराधी बेखौफ हो रहे हैं तो दूसरी ओर नीतीश कुमार सरकार के साथ सप्ताहांत की छुट्टियां बिताने गए हैं।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यूपी की यह रैली लोगों को भरमाने के लिए हो रही है। नीतीश कुमार बिहार में अपराध रोकने में विफल हो गए हैं। उनसे राज्य संभल नहीं रहा। दूसरी ओर यूपी और झारखंड जैसे राज्यों में किसी न किसी बहाने कार्यक्रम कर लोगों को बताना चाह रहे हैं कि जदयू का स्वरूप विस्तारित हो रहा है। प्रेम कुमार ने तंज कसा कि बिना कार्यकर्ता व बिना संगठन के जदयू की रैली का कोई लाभ होने वाला नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बिहार के प्रशासनिक तंत्र का बेजा इस्तेमाल कर नीतीश कुमार यूपी में अपना कद बढ़ाने की कवायद में हैं, जबकि इस अभियान में वे सफल नहीं होंगे। लोग जानते हैं कि नीतीश का यूपी में कोई जनाधार नहीं है।पढ़ें : शराबबंदी के बहाने UP में राजनीतिक जमीन तलाशने इलाहाबाद पहुंचे नीतीश
उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद के फूलपुर में जदयू की रविवार को रैली हो रही है। इसमें जदयू के सभी प्रमुख नेता और कई मंत्री शिरकत कर रहे हैं। नीतीश के जदयू को वहां अपना दल की नेता कृष्णा पटेल का साथ मिलने से पार्टी उत्साहित है। जदयू के आरसीपी सिंह, केसी त्यागी सहित कई वरीय नेता कई दिनों से रैली की तैयारी में जुटे थे। शनिवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव भी फूलपुर पहुंच गए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।