Move to Jagran APP

प्रकाशोत्सव: देश भ्रमण पर रवाना हुआ जागृति रथ, बाघा बॉर्डर तक जाएगा

गुरुगोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर से जागृति रथ रवाना किया गया है। इसे सीएम नीतीश कुमार ने झंडी दिखाई।

By Pramod PandeyEdited By: Updated: Thu, 13 Oct 2016 10:48 PM (IST)
Hero Image

पटना [वेब डेस्क ]। जनवरी 2017 में आयोजित गुरुगोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव के बारे में जनजागृति पैदा कर लोगों को इस आयोजन में भाग लेने की प्रेरणा देने के लिए जागृति रथ गुरुवार को अरदास और पूजा पाठ के बाद पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी परिसर से देश भ्रमण पर रवाना हुआ। पहले चरण में यह झारखंड गया है। इस रथ को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागृति रथ की रवानगी से पूर्व तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में संक्षिप्त कार्यक्रम भी हुआ जिसमें तख्त श्री हरिमंदिर जी के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह समेत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी वरीय सदस्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और इस आयोजन के प्रति अपनी शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लिए यह गौरव की बात है कि दसवें गुरु साहिब का जन्म पटना की एेतिहासिक धरती पर हुआ। इस बार उनकी 350वीं जयंती के कार्यक्रम में भाग लेने का सुअ्वसर सबको मिल रहा है। कहा कि यह आयोजन भव्य होगा और इसमें दुनिया भर के सिख श्रद्धालुओं सहित लाखों लोग मौजूद रहेंगे। सरकार इस आयोजन को बेहतर ढंग से कराने के लिए हर संभव उपाय कर रही है।

उन्होंने पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन से तैयारियों के बारे में भी विचार विमर्श किया और कहा कि सरकार इस आयोजन में कोई कमी नहीं रहने देगी। प्रबंधन कमेटी ने अपनी ओर से की जा रही तैयारी के बारे में बताया और कहा कि प्रबंधन भी अपने स्तर से पूरी तैयारी में जुटा है।

जागृति रथ के जरिए लोगों के गुरु गोबिंद सिंह जी की जीनवी और उनकी शिक्षाओं के साथ 350वें आयोजन के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। यह रथ देश विभिन्न इलाकों में घूमकर लोगों को जागरूक करेगा और आयोजन में आने का निमंत्रण देगा। यह पाकिस्तान से लगती बाघा बोर्डर तक जाएगा। मुख्य आयोजन 5 जनवरी 2017 को है। बिहार सरकार ने आयोजन को लेकर तीन दिन के राजकीय अवकाश की भी घोषणा की है ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।