बिहारः पूर्व मंत्री थे अंदर, घर को बाहर से बंद कर चोर उड़ा ले गए कई सामान
पहले डीआइजी के घर को निशाना बनाया गया अौर अब अपराधियों ने पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी और विधायक फैसल रहमान के घर की कुंडी बाहर से लगाकर सामान उड़ा लिए। किसी को कानोकान खबर न हुई।
By Pramod PandeyEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2016 11:09 PM (IST)
पटना [वेब डेस्क ]। राजधानी के पॉश और सुरक्षित इलाकों में आजकल चोर काफी हिम्मत दिखा रहे हैं। बड़े लोगों के घरों की कुंडी लगाकर उन्हें घर में रहने को मजबूर किया जाता है और बाहर से अपराधी हाथ साफ कर भाग लेते हैं। यह क्रम लगातार जारी है। कुछ दिन पहले एक आइजी और विधायक के घर की कुंडी बाहर से लगाकर चोरी कर ली थी, अब दो पूर्व मंत्रियों और एक विधायक का आवास निशाना बना है।
अपराधियों ने बुधवार की रात कौटिल्य नगर में पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, एसएन आर्या और विधायक फैसल रहमान के आवास की बाहर से कुंडी लगा दी थी। ये लोग भीतर बंद रहे और बाहर से अपराधियों ने सहनी के वाहन से बैट्री और म्यूजिक सिस्टम ले भागे। भीतर रहने वालों को अंदाजा ही नहीं हो पाया कि चोरों ने उनके परिसर में हाथ साफ किया है। जैसे ही पता चला कि चोरी हो गई है, हड़कंप मच गया। पूर्व मंत्रियों व विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण एेसा हो रहा है। उधर सूचना बाहर फैली तो आमलोगों का कहना था कि विधायकों व पूर्व मंत्री के आवास में इस तरह की घटना होगी तो फिर आम आदमी का क्या होगा?पढ़ेंः CM नीतीश की अभेद्य होगी सुरक्षा, लेटेस्ट हथियारों से रहेंगे लैस
उल्लेखनीय है कि राजधानी के लिए यह घटना नई नहीं है। पिछले दिनों अपराधियों ने शास्त्री नगर में आइजी सुशील खोपड़े, विधायक सुशीला सिंह और एक अन्य अधिकारी के घरों की कुंडी बाहर से लगाकर उन्हें घंटों घर में कैद रहने को बाध्य कर दिया था। अपराधी कौन हैं यह आज तक पता नहीं चल पाया। उधर इस घटना के बाद पॉश इलाकों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।पढ़ेंः FIR लिखवाने पहुंची गैंगरेप पीड़िता, वहां दारोगा ने दिया यह ऑफर...जानिए
लोगों का कहना है कि जिनपर सुरक्षा की जिम्मेदारी है वे ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आगे क्या होगा? लोगों ने पुलिस से अपराधियों की धरपकड़ शीघ्र करने की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।