Move to Jagran APP

डीएवी की छात्रा का हुआ उत्पीडऩ, स्कूल की संबद्धता खतरे में

28 फरवरी को राजधानी के डीएवी स्कूल पुनाईचक से गायब हुई छात्रा के स्टेशन पर मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। शनिवार को राजधानी पुलिस ने उसका कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया, जिसमें उसने कहा कि उसका उत्पीडऩ किया गया है।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Updated: Sun, 22 Mar 2015 09:52 AM (IST)
पटना। 28 फरवरी को राजधानी के डीएवी स्कूल पुनाईचक से गायब हुई छात्रा के स्टेशन पर मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। शनिवार को राजधानी पुलिस ने उसका कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया, जिसमें उसने कहा कि उसका उत्पीडऩ किया गया है।

छात्रा ने कहा कि स्कूल से निकलने के बाद दो युवकों ने उसे विश्वास में लिया था और कार में बैठाकर ले गए थे। दोनों युवकों ने उसे एक कमरे में बंद कर यातनाएं दीं। बाद में उसे गांधी मैदान के पास छोड़ गए, जहां से वह स्टेशन पहुंची और पुलिस ने पकड़ लिया। उसने बताया कि वह एक मंदिर के पास बैठी रो रही थी, तभी दो युवक पहुंचे और पूछने पर उसने सारी बात बता दी। वह काफी तनाव में थी, दोनों उसे कार से यह कहकर ले गए थे कि अपने घर ले चलते हैं। रास्ते में उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। बाद में दोनों ने उसको प्रताडऩा दी। बयान के बाद कोर्ट में मां-बाप के साथ जाने की इच्छा जताने के बाद उसे उनके हवाले कर दिया गया।

इधर, पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच भी कराई है। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह पता चलेगा कि वह उत्पीडऩ की शिकार हुई है या नहीं। पुलिस बयान की हरसंभव सत्यता पता करने में जुटी है। देर रात तक आला अफसर राजधानी की सड़कों पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज भी देखते रहे।

डीएवी की संबद्धता पर लटकी तलवार

छात्रा के गायब होने के बाद विद्युत बोर्ड कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल की संबंद्धता पर तलवार लटक गई है। डीएवी बोर्ड एवं सीबीएसई स्कूल के घटनाक्रम पर नजर रख रही है। स्कूल से संबंधित प्रत्येक घटनाक्रम की रिपोर्ट सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मुख्यालय भेजी जा रही है। संभावना है कि मुख्यालय स्कूल की संबंद्धता भी रद कर सकता है।

सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रश्मि त्रिपाठी का कहना है कि प्रकाशित खबरों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी गई है। मुख्यालय से आदेश का इंतजार किया जा रहा है। आदेश मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी सीबीएसई को विद्यालय के संबंध में कई शिकायतें मिली थीं।

हर बच्चे की जुबान पर, दीदी के साथ क्या हुआ?

डीएवी बीएसईबी के हर छात्र के जुबान पर बस एक ही बात थी कि दीदी (विद्यालय की छात्रा) के साथ क्या हुआ है? विद्यालय में शनिवार को बच्चे शिक्षक-शिक्षिकाओं से बार-बार पूछते रहे लेकिन कोई भी उनका जवाब देने की स्थिति में नहीं था। स्कूल में शनिवार को पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग आयोजित की गई थी। बच्चों के साथ अभिभावक भी काफी संख्या में विद्यालय पहुंचे थे। बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी जानना चाहते थे कि सच्चाई क्या है? सभी का एक ही कहना था कि अगर विद्यालय ने छात्रा के साथ गलत किया है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। सभी की चिंता एक ही थी कि अब डीएवी बीएसईबी का क्या होगा?

डीएवी के प्राचार्य फरार?

आज दिनभर डीएवी बीएसईबी के प्राचार्य रामानुज के फरार होने की अफवाह उड़ती रही। विद्यालय में प्राचार्य से मिलने की कोशिश की गई तो बताया गया कि प्राचार्य बाहर हैं। यह पूछने पर कि कहां हैं, कहा गए मालूम नहीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।