दैनिक जागरण हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड-2015 से सम्मानित हुए डॉक्टर्स
हर क्षेत्र की तरह चिकित्सा क्षेत्र में भी व्यावसायिकता ने अपनी जड़ें फैला ली हैं, मगर दूसरे क्षेत्रों की अपेक्षा इस पेशे से सेवाभाव ज्यादा जुड़ा हुआ है। यहां सभागार में मौजूद चिकित्सकों ने इसे साबित किया है। समाज में चिकित्सकों का दर्जा बहुत बड़ा है।
By Pradeep Kumar TiwariEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2015 08:23 AM (IST)
पटना। हर क्षेत्र की तरह चिकित्सा क्षेत्र में भी व्यावसायिकता ने अपनी जड़ें फैला ली हैं, मगर दूसरे क्षेत्रों की अपेक्षा इस पेशे से सेवाभाव ज्यादा जुड़ा हुआ है।
यहां सभागार में मौजूद चिकित्सकों ने इसे साबित किया है। समाज में चिकित्सकों का दर्जा बहुत बड़ा है। ये बातें मुख्य अतिथि राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने जागरण हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड-2015 के समारोह में कहीं।उन्होंने दैनिक जागरण समूह के संस्थापक स्व. पूर्णचंद्र गुप्त और पूर्व प्रधान संपादक स्व. नरेंद्र मोहन के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि इनके चित्र देखकर कई स्मृतियां मानस पटल पर आ गईं।
नरेंद्र मोहन और मैं 4 वर्षों तक राज्यसभा में साथ-साथ रहे। दैनिक जागरण द्वारा बिहार में पहली बार चिकित्सकों के लिए ऐसा आयोजन देख काफी खुशी हो रही है। शुभकामना है कि जागरण की यह कोशिश देश में दूर-दूर तक फैले।समारोह में चिकित्सा जगत में सराहनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कुछ हुआ है और बहुत कुछ होना बाकी है।
केवल सरकार के भरोसे सब संभव नहीं है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। सभी को बिहार के नवनिर्माण में भूमिका निभानी होगी।कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल रामनाथ कोविंद, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर, दैनिक जागरण के मुख्य महाप्रबंधक (बिहार, झारखंड और प.बंगाल) आनंद त्रिपाठी, एसोसिएट एडिटर सद्गुरु शरण अवस्थी, एरिया मैनेजर प्रभांशु शेखर, प्रबंधक (विज्ञापन) संजय कुमार सिंह, जीएम एसएन पाठक और सीनियर मैनेजर (मार्केटिंग) जय प्रकाश तथा उपप्रबंधक (विज्ञापन) अजीजुद्दीन ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्जवलित कर की। एवार्ड समारोह का आयोजन दैनिक जागरण और हार्ट हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में होटल चाणक्य में किया गया। इन हस्तियों को मिला सम्मान पद्मश्री डॉ. आरएन सिंह, ऑर्थोपेडिक्स, पद्मश्री डॉ. इंदू भूषण सिन्हा, नेफ्रोलॉजी, पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, न्यूरोलॉजी,पद्मश्री डॉ. नरेंद्र प्रसाद, जेनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, डॉ. एसके वर्मा, एनेस्थेसियोलॉजी, डॉ. एसएस चटर्जी, कॉर्डियोलॉजी, डॉ. अजीत प्रधान, कॉर्डियो थोरासिस सर्जरी, डॉ. बीके सिंह, डेंटिस्ट्री, डॉ. मथुरा प्रसाद, डर्माटोलॉजी, डॉ. अजय कुमार, एंडोक्रीनोलॉजी, डॉ. ब्रिज लाल, ईएनटी, डॉ. बीके अग्रवाल, गैस्ट्रोएंटीरोलॉजी, डॉ. डीके श्रीवास्तव, जेनरल फिजिशियन, डॉ. बीबी वर्मा, हेमाटोलॉजी, प्रो. डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद, यूरोलॉजी, डॉ. यूके झा, फिजिकल मेडिसिन , प्रो. डॉ. एचआरपी वर्मा, न्यूरो सर्जरी, डॉ. मंजू गीता मिश्रा, ऑब्स्टेट्रीक्स एंड गायनोकोलॉजी, डॉ. प्रीति जैन, ऑनकोलॉजी, डॉ. मंटू राम, ऑप्थैलमोलॉजी, डॉ. उत्पल कांत सिंह, पेडियाट्रिक, डॉ. डीके चौधरी, पेडियाट्रिक सर्जरी, डॉ. विनय कुमार सिंह, सायकेट्री, डॉ. दिलीप सेन, पैथोलॉजी, डॉ. कमोद नारायण तिवारी, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी, डॉ. उदय कृष्णा, रेडियोलॉजी, डॉ. टीआर बिपिन सिंह, रेसपाइरेट्री मेडिसीनलाइफ टाइम एचीवमेंट डॉ. शांति राय और पद्मश्री डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।