पटना में ईओयू के हत्थे चढ़े पांच शराब सप्लायर, नोट गिनने की मशीन भी बरामद
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई दवारा चलाए गए अभियान में पांच लोगों को शराब की सप्लाइ के आरोप में शराब के कुल 50 कार्टन के साथ राजधानी के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
By Ravi RanjanEdited By: Updated: Tue, 23 May 2017 11:26 PM (IST)
पटना [राज्य ब्यूरो]। बिहार पुलिस दवारा शराबबंदी को प्रभावी बनाने की कवायद अब रंग लाने लगी है। मंगलवार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) दवारा चलाए गए अभियान में पांच लोगों को शराब की सप्लाइ के आरोप में शराब के कुल 50 कार्टन के साथ राजधानी के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ईओयू की टीम ने 30 हजार की नकदी, कई वाहन और नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है।
आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मंगलवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों में ईओयू द्वारा चलाए गए विशेष जांच अभियान में पांच शराब सप्लायरों को शराब की बोतलों व कार्टन के साथ गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से पुलिस ने एक मारुति जेन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। ये शराब सप्लाई के ऐसे चेन में शामिल हैं जो शराबियों को उनके घर तक शराब सप्लाइ करती है।
गिरफ्तार शराब तस्करों में पटना का प्रकाश कुमार, बेतिया का बिहारी बाबू, पटना का गोपाल कुमार और नालंदा का राकेश कुमार और राजकुमार सिंह उर्फ राजू शामिल हैं। इन्हें पटना के कंकड़बाग, सगुना मोड़ और दीदारगंज से शराब के साथ पकड़ा गया है।यह भी पढ़ें: सिवान में विजय जुलूस के दौरान युवक की हत्या, शहर में बढ़ा तनाव
गंगवार ने बताया कि इनके पास से नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई है। जिससे इनकी काली कमाई का अंदाजा लगता है। अब इनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।यह भी पढ़ें: पाना है इनाम, तो इन नंबरों पर दीजिए गांजा, अफीम और चरस तस्करों की सूचना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।