Move to Jagran APP

बिहार के आधे मंत्री-विधायक पीते शराब, विश्वास नहीं तो करा लें श्याम बहादुर की जांच : सुमो

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य की महागठबंधन सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री और विधायक नियमित रूप से शराब पीते हैं। केवल बड़हरिया के जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह की ही जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

By Amit AlokEdited By: Updated: Tue, 26 Apr 2016 09:59 PM (IST)
Hero Image

पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री और विधायक नियमित रूप से शराब पीते हैं। मंगलवार को जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केवल बड़हरिया के जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह की ही जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

एक स्टिंग में शराबबंदी के कानून का उल्लंघन करते दिख रहे नरकटियागंज के कांग्रेस विधायक विनय वर्मा का जिक्र करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें बचाने के लिए नौटंकी कर रही है। कहा कि विनय वर्मा शराब का ऑफर देते दिखे, लेकिन पुलिस ने इस खबर के मीडिया में आने के घंटों बाद उनके घर पर छापेमारी की। तबतक शराब को ठिकाने लगा दिया गया।

सुशील मोदी बोले कि महागठबंधन सरकार के आधे से अधिक मंत्री व विधायक शराब पीते हैं। वे शराबबंदी के कानून से परेशान हैं। जहां तक बीजेपी की बात है, उसका कोई भी विधायक शराब नहीं पीता।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।