अचानक जानीपुर पुलिस स्टेशन पहुंच गए पटना SSP, इंस्पेक्शन के दौरान दिखा कुछ ऐसा; तुरंत थानेदार को कर दिया सस्पेंड
Bihar Police पटना के जानीपुर थाना प्रभारी बलवीर कुमार को एसएसपी अवकाश कुमार ने लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वे गंभीर कांडों के अनुसंधान में लापरवाही बरत रहे थे और वरीय अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं कर रहे थे। कर्तव्यों में लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गई।

जागरण संवाददाता, पटना। गंभीर कांडों के अनुसंधान में लापरवाही और वरीय अधिकारियों के आदेश का अनुपालन नहीं करने के आरोप में मंगलवार को जानीपुर थानाध्यक्ष बलवीर कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
एसएसपी अवकाश कुमार मंगलवार को जानीपुर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वह पूर्व के लंबित कांडों और निकट समय में प्रतिवेदित संवेदनशील घटनाओं के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान तथा शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही अपराध नियंत्रण एवं गंभीर कांडों के अनुसंधान के प्रगति की समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम थानाध्यक्ष जानीपुर द्वारा वरीय पदाधिकारियों के आदेश/निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा था तथा गंभीर प्रकृति के कांडों के अनुसंधान में रूचि नहीं लिया जा रहा था।
इनके द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही थी। इस आरोप में थानाध्यक्ष जानीपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
एटीएम बूथ में घुसा संदिग्ध, पुलिस ने बाहर से लगा दिया ताला
शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार पिलर नंबर 49 के पास यूको बैंक के एटीएम बूथ में संदिग्ध के घुसने की सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंच गई।
संदिग्ध ने शटर को गिरा दिया था। पुलिस ने उस पर बाहर से ताला जड़ दिया। गश्ती दल ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी।
थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान दानापुर निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई। उसके पास से एक प्लास और दो पेचकस बरामद किया गया।
वह एटीएम के ऊपर के हिस्से का नट खोल चुका था। वह अकेले ही घटना को अंजाम देने पहुंचा था। घटना मंगलवार शाम की है। आरोपित एटीएम बूथ के बाहर पहुंचा।
पहले इधर उधर देखा, फिर अंदर दाखिल हो शटर गिरा दिया। किसी ने उसकी इस गतिविधि को देखकर डायल 112 को फोन कर दिया। एटीएम में चोरी के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
उस समय शटर गिरा हुआ था। यह देख पुलिस ने उसे शटर को पूरी तरह नीचे गिरा दिया और बाहर से ताला लगा दिया।
इससे आरोपित बूथ के अंदर ही फंस गया। थोड़ी देर में थाने की पुलिस भी पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।