जदयू ने मांझी पर बोला हमला, कहा- दर्ज हो मुकदमा
जदयू ने एक बार फिर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर हमला बोल दिया है। गुरुवार को गांधी मैदान में आयोजित शिक्षकों के सम्मेलन में मांझी ने कहा था कि पुलों के निर्माण में ठेकेदार उन्हें भी कमीशन देते हैं।
पटना। जदयू ने एक बार फिर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर हमला बोल दिया है। गुरुवार को गांधी मैदान में आयोजित शिक्षकों के सम्मेलन में मांझी ने कहा था कि पुलों के निर्माण में ठेकेदार उन्हें भी कमीशन देते हैं। उनके इसी वक्तव्य को लेकर जदयू प्रवक्ता व एमएलसी नीरज कुमार ने पुलिस महानिदेशक को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्राचार किया है। नीरज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कमीशन लेने की बात स्वीकार की है। मीडिया के पास वीडियो रिकॉर्डिंग है। ऐसे कमीशनखोर मुख्यमंत्री के विरुद्व कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री 24 घंटे बाद ही अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि पैसे पुराने मुख्यमंत्री के पास जाते थे।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर आरोप लगाया कि वे बिहार में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मांझी प्रचार की राजनीति कर रहे हैं। प्रदेश के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को भी आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि राज्यपाल की मर्यादा के अनुसार काम नहीं किया। वशिष्ठ नारायण ने कहा कि मांझी अब जदयू में नहीं हैं। उन्होंने पार्टी के एजेंडे को ताक पर रखकर काम किया।