Move to Jagran APP

एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट की साइट पर छाए लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के हर अंदाज बेहद लोकप्रिय होते हैं। चाहे वह संसद में उनका भाषण हो या किसी जनसभा में उनका संबोधन।

By Mrityunjay Kumar Edited By: Updated: Sun, 09 Nov 2014 12:34 PM (IST)
Hero Image

पटना ( मृत्युंजय)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के हर अंदाज बेहद लोकप्रिय होते हैं। चाहे वह संसद में उनका भाषण हो या किसी जनसभा में उनका संबोधन। लालू जहां भी जाते हैं महफिल की जान हो जाते हैं।पिछले दिनों राजद सुप्रीमो के हार्ट का ऑपरेशन मुंबई के प्रतिष्ठित एशियन हार्ट इंस्टीट़्यूट में हुआ। लालू डिस्चार्ज भी हो गए और बैठकों में भी नजर आए। लेकिन उनके इलाज से लेकर डिस्चार्ज तक का विज्ञापन मुंबई की इंडियन हार्ट इंस्टीट्यूटविभिन्न वेबसाइट पर कर रही है।

विज्ञापन में लालू के अस्पताल से डिस्चार्ज होने की तस्वीर लगी है। इसके अलावा हार्ट इंस्टीट्यूट की अपनी वेबसाइट के मेन पेज पर भी लालू प्रसाद की सर्जरी व ठीक होने के बाद की तस्वीरें अपलोड की गई हैं जो अब तक चल रही हैं। तस्वीर के नीचे लालू प्रसाद के डिस्चार्ज होने से संबंधित एक

नोट भी दिया गया है। नोट में लालू की सर्जरी की पूरी जानकारी, ऑपरेशन किस डॉक्टर ने किया उसका नाम और हर एक प्रक्रिया का उल्लेख है। अस्पताल की वेबसाइट पर लालू प्रसाद के कसरत करते और अस्पताल से बाहर निकलते की दो तस्वीरें भी चल रही हैं। इसके अलावा लालू प्रसाद का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर रामाकांड पंड्या

की टिप्पणी भी है जिसमें उन्होंने लालू को बेहद मजबूत इच्छा शक्ति वाला बताया है।गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पिछले 27 अगस्त को एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हुए थे जहां उनके हार्ट का आपरेशन हुआ था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।