Move to Jagran APP

BJP को लालू की चुनौती, मां का दूध पीया है तो आरक्षण खत्म करके दिखाओ

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस-बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है। आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को चुनौती देते हुए ट्वीट किया कि अगर माई का दूध पीया है तो आरक्षण खत्म करके दिखाए।

By Pradeep Kumar TiwariEdited By: Updated: Tue, 22 Sep 2015 07:46 AM (IST)
Hero Image

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को अपने पिछड़ा कार्ड को और धार देते हुए तीन ट्विट किए। ट्विट के माध्यम से उन्होंने आरएसएस व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किए। लालू प्रसाद ने आरक्षण खत्म किए जाने के मुद्दे को अपने ट्विट का विषय बनाते हुए लिखा कि माई का दूध पिया है तो खत्म करके दिखाओ आरक्षण।

लालू प्रसाद ने काफी तीखे अंदाज में लिखा-तुम आरक्षण खत्म करने को कहते हो, हम इसे आबादी के अनुपात में बढ़ाएंगे। माई का दूध पिया है तो खत्म करके दिखाओ। किसकी कितनी ताकत है पता चल जाएगा। इतने पर ही लालू नहीं रुके।

उन्होंने यह भी ट्विट किया कि तथाकथित चाय बेचने वाला, हाल ही में पिछड़ा बने मोदी यह बतायें कि वो अपने आका मोहन भागवत के कहने से आरक्षण खत्म करेंगे कि नहीं? आरएसएस, भाजपा आरक्षण खत्म करने को कितना भी सुनियोजित माहौल बना ले, देश का अस्सी फीसदी दलित, पिछड़ा इनका मुंहतोड़ करारा जवाब देगा।

हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है जब लालू प्रसाद ने इतने खुलेआम तरीके से अपने पिछड़े कार्ड पर कोई बात कही है। पिछले महीने स्वाभिमान रैली में लालू प्रसाद ने इस कार्ड को खेलते हुए कहा था कि यादव हमको छोड़कर कहीं नहीं जाएगा।

नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने तब यह भी कहा था कि चले यहां यादव को फोडऩे। यह हमको छोड़कर कहीं और जानेवाला है क्या? भीड़ से इस मुद्दे पर उन्होंने संवाद भी किया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।